बिछड़ौद में पित्र भागवत कथा के समापन पर निकाली शोभायात्रा।A procession was taken out at the conclusion of Pitra Bhagwat Katha in Bichhod.

 बिछड़ौद में पित्र भागवत कथा के समापन पर निकाली शोभायात्रा।  

दबंग देश संवाददाता।

बिछड़ौद नगर के साथ ही क्षैत्र में पित्र शांति एवं सुख शांति समृद्धि की कामना को लेकर कादोलिया प्रजापत समाज ने मिलकर पित्र भागवत का आयोजन किया गया गत दिवस भागवत कथा के समापन पर यज्ञ हवन किया गया एवं इसके पश्चात नगर के प्रमुख मार्गाे पर रिमझिम बारीश में शोभायात्रा निकाली गई।

बिछड़ौद नगर के साथ ही क्षैत्र में पित्र शांति एवं सुख शांति समृद्धि की कामना को लेकर कादोलिया प्रजापत समाज ने मिलकर पित्र भागवत का आयोजन किया गया गत दिवस भागवत कथा के समापन पर यज्ञ हवन किया गया एवं इसके पश्चात नगर के प्रमुख मार्गाे पर रिमझिम बारीश में शोभायात्रा निकाली गई।


 शोभायात्रा में महिलाऐ अपने सिर पर कलश लेकर भजन गाते हुए चल रही थी । शोभा यात्रा कथा आयोजन स्थल भेरू महाराज मंदिर से प्रारंभ होकर कथावाचक पंडित रतन लाल द्विवेदी के निवास पर समापन किया गया समापन पर महाप्रसादी का वितरण किया गया । इस अवसर पर समाज के नागरिको के साथ बडी संख्या में भक्तगण शामिल हुए। जानकारी समाज के जीवन प्रजापति ने दी।

Post a Comment

0 Comments