गणपति बप्पा को विसर्जन के दौरान धूमधाम से विदाई दी Ganpati Bappa was given a grand farewell during the immersion.

गणपति बप्पा को विसर्जन के दौरान धूमधाम से विदाई दी


दबंग देश अभिषेक जैन

कुरवाई:- नगर और क्षेत्रभर में गणपति भक्तों की ओर से गणपति बप्पा को धूमधाम से विदाई दी गई इस दौरान शहर में समितियों द्वारा व्यक्तिगत अपनी-अपनी झांकियों की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। और गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मौरया, लौटकर तुझको आना है, चयन दिल को जब पाना है, गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ, भजनों और जयकारों से गूंज उठा।

कुरवाई:- नगर और क्षेत्रभर में गणपति भक्तों की ओर से गणपति बप्पा को धूमधाम से विदाई दी गई इस दौरान शहर में समितियों द्वारा व्यक्तिगत अपनी-अपनी झांकियों की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। और गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मौरया, लौटकर तुझको आना है, चयन दिल को जब पाना है, गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ, भजनों और जयकारों से गूंज उठा।

 प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर नगर में हुआ वृक्षारोपण साथ ही अनेको ग्रामों में हुआ संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ


 इस गणेश उत्सव के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन के चलते में नगर में मात्र 13 स्थानों पर सार्वजनिक रूप से गणपति प्रतिमा विराजमान की गई थी गणेश उत्सव के 10 दिवस के महोत्सव के समापन पर कल अनंत चतुर्दशी के अवसर पर पंडालों में प्रातः से ही हवन पूजन संपन्न कराए गए हवन पूजन के बाद सभी प्रतिमाएं समितियों द्वारा निकाली गई व्यक्तिगत शोभायात्रा चल समारोह मैं चलते हुए बेतवा पुल घाट ले जाई गईंं जहां प्रशासन की निगरानी में सभी प्रतिमाओं का विसर्जन विधि विधान से किया गया

Post a Comment

0 Comments