पर्युषण महापर्व के 9 दिन एक साथ 26 भगवानों की सामूहिक शांतिधारा हुई
दबंग देश अभिषेक जैन
कुरवाई :- रविवार को दस लक्षण पर्व का नबे दिन अनंत चौदस के नाम से जाना जाता है आज आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कुरवाई में सुबह मंगलाष्टक हुआ इसके पश्चात अभिषेक एवं शांति धारा की गई जिसमें विश्व शांति नगर की शांति एवं ऐसे परिवारों ने शांति धारा पूूूजा पाठ कर गृह में शांति हो उनकी मन में शांति उनके परिवार में दुख तकलीफ आधी व्याधि सभी शांत रहें ऐसी मंगलमय भावना के साथ 26 भगवानों की एक साथ सामूहिक शांति धारा की और उसके पश्चात सभी ने बासु पूज्य भगबान मोक्ष कल्याणक भी मनाया गया
गणपति बप्पा को विसर्जन के दौरान धूमधाम से विदाई दी
जिसमें सभी ने बांस पूज भगवान को लाडू चढ़ा कर भगवान का लाडू महोत्सव कार्यक्रम भी मनाया उसके बाद सामूहिक रूप से सभी ने पूजा अर्चना करते हुए कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम सांगानेर संस्थान से पधारे पारस भैया के सानिध्य में किए गए 10 लक्षण महापर्व में जो तत्वार्थ महामंडल विधान चल रहा था उसका समापन होने जा रहा है जिसमें अंतिम बलयके अरग चडाये गए उसके बाद एक बड़ी संख्या में विश्व शांति के साथ विश्व शांति के लिए हवन का आयोजन किया गया जिसमें करीब250 लोग ने बैठकर हवन किया साथ ही महामंडल विधान पूर्ण हुआ इसी के साथ शाम को महा आरती का कार्यक्रम रखा गया प्रतिदिन अनुसार महाआरती कराई गई भगवान के दरबार में महाआरती के पश्चात सांगानेर से पधारे हुए पारस भैया के मंगलमय प्रवचन का सानिध्य सभी को प्राप्त हुआ प्रवचन के कार्यक्रम मैं प्रश्न मंच भी लगाया गया!!
0 Comments