कुरवाई के आकाश ने मॉडलिंग प्रतियोगिता में जीता मिस्टर पॉपुलर का खिताब
आकाश का सपना मिस्टर इंडिया है बनना पिता स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारी
दबंग देश अभिषेक जैन
कुरवाई :- भोपाल में एलएनसीटी कॉलेज में आयोजित हुए मिस्टर एंड मिसेज डिवाइन इंडिया 2021 मॉडलिंग आयोजित की गई प्रतियोगिता में फिजिकल, अपियरेंस, स्टाइल स्टेटमेंट के साथ पर्सनालिटी को परखा गया। यंग गर्ल्स और बॉयज ने मॉडलिंग में पैर रखने के लिए ऑडिशन दिए जहाँ कुरवाई तहसील के ग्राम कांकर निवासी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरवाई में पदस्थ बंटी कुमार श्रीवास्तव के पुत्र आकाश श्रीवास्तव ने सेकेंड रनरअप एवं मिस्टर पॉपुलर पुरस्कार जीतकर कुरवाई तहसील का मान सम्मान बढ़ाया है
पर्युषण महापर्व के 9 दिन एक साथ 26 भगवानों की सामूहिक शांतिधारा हुई
आज के युवा मॉडलिंग की दुनिया में छाना चाहते है तो कोई एक्टिंग में खुद करियर बनाना चाहता है। यह सब हुआ मिस्टर व मिस भोपाल के ऑडिशन में। बुधवार को एलएनसीटी केम्पस में शुरू हुए ऑडिशन में करीब 41 यंगस्टर्स ने पार्टिसिपेट किया। किसी ने वेस्टर्न तो किसी ने ट्रेडिशनल लुक अपनाकर खुद को बेहतर साबित किया।
इंदौर से एमबीए कर रहे आकाश श्रीवास्तव बताते हैं कि , बचपन से मॉडलिंग का शौक है। इसलिए कॉलेज में भी कई कॉम्पीटिशंस में हिस्सा लिया। मिस्टर एमपी के लिए तैयारी की थी जिससे इस खिताब को हासिल कर सकूं और अपना करियर मॉडलिंग और एक्टिंग में बना सकूं। अब मेरा सपना यह हैं कि मैं मिस्टर इंडिया बन कर अपने छोटे से गांव सहित तहसील और विदिशा जिले का नाम पूरे देश में रोशन करूं।
0 Comments