मां जगदंबे का ज्योति स्वरूप अंबाजी धाम गुजरात से हुआ नगर आगमनMother Jagdamba's Jyoti form came from Ambaji Dham Gujarat. Arrival in the city

 मां जगदंबे का ज्योति स्वरूप अंबाजी धाम गुजरात से हुआ  नगर आगमन

दबंग देश अभिषेक जैन

कुरवाई- विगत 2 दिवस पूर्व माता बाग मंदिर समिति के सदस्य मां की ज्योति को लेने के लिए श्री अंबाजी धाम जो कि 51 शक्तिपीठों में से एक हैं कुरवाई नगर के माता बाग मंदिर समिति के सदस्य गए हुए थे जो कि बुधवार को कुरवाई नगर में आगमन हुआ जिनका स्वागत नगर वासियों द्वारा बीना तिराहे पर आतिशबाजी एवं ढोल धमाकों से किया गया अंबाजी धाम गुजरात से पधारे मां की अखंड ज्योति से नवरात्रि में जलने वाली अनेकों अखंड ज्योतियों का  प्रज्वलन किया जावेगा मंदिर समिति के सदस्य सुनील प्रजापति विनोद कुशवाह राजू पंथी शैलेंद्र कुशवाहा कार्तिक चौबे राहुल लोधी कुरवाई से ज्योति लेने गए हुए थे एवं समिति के अध्यक्ष पंडित अनिल कुमार चौबे द्वारा बताया गया कि गुजरात में मां को लक्ष्मी स्वरूप मानकर पूजा जाता है माता सती का हृदय स्थल श्री अंबाजी धाम में गिरा था

तब से वह 51 शक्तिपीठों में सदियों से विराजमान है एवं गुजरात राज्य धन संपदा आदि से फल फूल रहा है आज मां का  ज्योति स्वरूप में नगर आगमन हुआ है माता जगदंबे से यही प्रार्थना है कि हमारे नगर तथा क्षेत्र में सभी लोग स्वस्थ एवं सुख समृद्धि बनी रहे बहुत से लोगों के द्वारा घरों के बाहर दीपक जलाकर मां का ज्योति स्वरूप स्वागत किया गया

Post a Comment

0 Comments