आज शुभ मुहुर्त में घट स्थापना के साथ होगी नव दुर्गा उत्सव की शुरुआत
माता मंदिर को सजा कर किया तैयार आज होगी घटस्थापना ।
दबंग देश संवाददाता
बिछड़ौद नगर में स्थित मां भवानी मंदिर,मां कालका मंदिर,सितलामाता मंदिर के साथ ही मालीखेडी, कुमार्डी, अमरपुरा, झितरखेडी, कचनारिया, भीमपुरा में आज शुभ मुहुर्त में मंदिरों के साथ ही माता के पण्डालों में घट स्थापना होगी । मां भवानी मंदिर पर सजावट कर आकर्षक रुप दिया गया वही मुख्य द्वारा तक तोरण द्वार सजाया गया ।
समीप गावं मालीखेडी में बस स्टेण्ड पर नवदुर्गा अम्बे समिती के द्वारा भी पण्डाल के आसपास आकर्षक सजावट की गई है नवदुर्गा उत्सव में नित्य सुबह शाम को मंदिरो व पण्डालो में भक्तों के द्वारा मां की आराधना की जाएगी मंदिरो के साथ ही पण्डालों को भी आकर्षक लाईट से सजाया गया है माता के मंदिरो में सुबह व शाम को होने वाली आरती में भक्तो की भीड रहती है।
मां भवानी मंदिर पुजारी हरिशंकर त्रिवेदी ने बताया की गुरुवार को शुभ मुहुर्त में मां की घटस्थापना की जावेगी इस बार नवरात्री में आठ दिनों तक ही भक्त करेगे मां की आराधना इस नवरात्र में दुर दुर से भक्त बडी संख्या में आते है।
0 Comments