नगर पालिका ने अस्थाई अतिक्रमण हटाने चलाई मुहिम The municipality launched a campaign to remove temporary encroachment

नगर पालिका ने अस्थाई अतिक्रमण हटाने चलाई मुहिम The municipality launched a campaign to remove temporary encroachment

नगर पालिका ने अस्थाई अतिक्रमण हटाने चलाई मुहिम The municipality launched a campaign to remove temporary encroachment

अनिल शर्मा दबंग देश गंजबासौदा

गंजबासौदा। स्मार्ट सिटी योजनांतर्गत त्योदा रोड पर सडक चौडीकरण उपरांत यातायात में अवरोध उत्पन्न कर रहे अस्थाई अतिक्रमण को नगरपालिका अतिक्रमण अमला एवं यातायात पुलिस के सहयोग से हटवाया गया। 


इसके अलावा स्थल पर पुनः अतिक्रमण न करने हेतु हिदायत दी गई। उक्त अतिक्रमण हटवाने में मुख्य नगरपालिका अधिकारी रविप्रकाश श्रीवास्तव, उपयंत्री नरेन्द्र चौहान, अतिक्रमण प्रभारी राजकुमार शर्मा, सहायक वरूणेन्द्र चौबे, नवल सिह परिहार यातायात पुलिस से वीरेन्द्र टिर्की यातायाता प्रभारी अपने दल के साथ उपस्थित थे। उक्त अस्थाई अतिक्रमणकर्ताओं से निकाय द्वारा 53 चालानी कार्यवाही कर 9000/- रू. जुर्माना राशि वसूल की गई एवं यातायात पुलिस द्वारा दो पहिया वाहनो पर चालानी कार्यवाही की गई। उक्त अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर नगर के चारो मेन रोडो पर गतिशील रहेगी।

Post a Comment

0 Comments