कावड़ यात्रा का हुआ शुभारंभ Kavad Yatra started,
दबंग देश मनोज कुमार माली
सुसनेर/ नगर में आगामी 30 जुलाई को कावड़ यात्रा को लेकर नगर में धार्मिक उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। कावड़ यात्रा के सफल आयोजन हेतु प्रचार-प्रसार प्रारंभ कर दिया गया है। रविवार को शिव शक्ति कावड़ एवं कलशयात्रा समिति द्वारा गणेश मंदिर, मनकामेश्वर महादेव मंदिर एवं श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में भगवान को आमंत्रण पत्र देर आमंत्रण दिया गया।
30 जुलाई को भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा जो कि मनकामेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर पंचदेहरिया महादेव मंदिर तक निकाली जाएगी। यात्रा के दौरान भक्तजन भगवान शिव के जयकारों के साथ कावड़ लेकर पदयात्रा करेंगे। मंदिर समिति एवं आयोजकों द्वारा श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि वे अधिक संख्या में इस धार्मिक यात्रा में भाग लें और आयोजन को सफल बनाएं। नगर में विभिन्न स्थानों पर स्वागत द्वार और जलपान व्यवस्था की भी तैयारी की जा रही है। भक्ति एवं आस्था के रंग में रंगी यह यात्रा क्षेत्र में धार्मिक एकता और सामाजिक समरसता का प्रतीक बनेगी।
0 Comments