पत्रकार प्रकोष्ठ मालवा महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला संयोजक की बैठक संपन्न The meeting of the State Executive and District Coordinator of Journalist Cell Malwa Mahasangh concluded.

पत्रकार प्रकोष्ठ मालवा महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला संयोजक की बैठक संपन्न The meeting of the State Executive and District Coordinator of Journalist Cell Malwa Mahasangh concluded.

इंदौर (नि प्र) सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में होने वाले जैन पत्रकारों के महाअधिवेशन की तैयारी के संबंध में परम पूज्य आचार्य विश्वरत्न सागर सूरीश्वर जी महाराज के साथ प्रदेश के सभी प्रदेश संयोजक एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सभी वरिष्ठ पत्रकार साथियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।



बैठक में शामिल सभी पत्रकार साथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। प्रदेश सचिव महावीर जी जैन ने दिगम्बर श्वेताम्बर समाज को एक साथ लाने की बात कही, प्रदेश संयोजक दीपक दुग्गड ने जरुरत मंद परिवारों की मदद समाज में बोली लगाकर करने की बात कही। अभय चोपड़ा ने बताया की समाज विरोधी गतिविधियों में शामिल गुरु भगवंत के खिलाफ बोलने वाले का ताकत से विरोध करना चाहिए। प्रकाश जी लोढा ने बताया कि जैन समाज को सभी साधु-संतों को मीलकर संगठीत करना होगा। नितेश लुणिया ने बताया कि जैन समाज में पत्रकारों को जुडना चाहिए ताकि समाज को विरोधी ताकतों से बचाया जा सके। बैठक में नीमच से राहुल जैन, नागदा से अभय चोपड़ा,जावरा से प्रकाश बरोड़, रतलाम से गणतंत्र मेहता, कसरावद से नितेश लुणिया,मनावर से अशोक पोखरना, बखतगढ़ से दीलीप दर्डा , इंदौर से आशिष जैन, महावीर जैन, अनिल लोढ़ा,बडोद से मनोज जैन,महैन्द्र जैन,टाण्डा से शुभम गादीया,दसई से प्रविण मंडलेचा, राजगढ़ से सुनील बाफना,

अंत में आचार्य विश्वरत्न सागर जी महाराज साहब ने अपने वक्तव्य में कहा की जैन समाज को संगठित करना ही हमारा उद्देश्य होना चाहिए और में हमेशा प्रयास करता हूं। हमने जो जैन पत्रकारों का संगठन बनाया है उसका एतिहासिक सम्मेलन आयोजित करेंगे जिससे प्रदेश भर के सभी पत्रकारो का सम्मान कीया जाएगा। जो यादगार भी होगा सम्मेलन शिध्र ही सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित होगा। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों में नियुक्त सभी साथियों को शपथ भी दिलाई जाएगी। प्रदेश संयोजक दीपक दुग्गड ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम का समापन गुरु देव ने मांगलिक सुनाकर कीया।

Post a Comment

0 Comments