Top News

संडे लोक डॉन और कोरोना कर्फ्यू तोडने पर चालानी कार्यवाही Sunday Lok Dawn and a crackdown on the Corona curfew break

- संडे लोक डॉन और कोरोना कर्फ्यू तोडने पर चालानी कार्यवाही

- अलग-अलग जगहों पर अधिकारी कर रहे पड़ताल बन रहे चालन

दबंग देश रवि चौरसिया 

विदिशा: पहले से चले आ रहा है कोरोना कर्फ्यू और संडे लॉकडाउन के दौरान बेवजह बाहर घूम रहे लोगों को चालानी कार्रवाई का शिकार होना पड़ रहा है... राजस्व अधिकारी लगातार ऐसे लोगों पर रोक कर कार्यवाही कर रहे हैं.... बड़ा बाजार क्षेत्र में नायब तहसीलदार पारुल चौधरी पुलिस बल के साथ शहर में घूम रहे लोगों और बिना मास्क मिले लोगों पर चालानी कार्यवाही कर रही हैं


Byte : पारूल चौधरी, नायब तहसीलदार विदिशा

Post a Comment

Previous Post Next Post