आक्सीजन प्लांट भविष्य की जरूरत के हिसाब से 600 लीटर प्रति मिनट का स्वीकृत करवाया जाए
गजेन्द्र माहेश्वरी
नीमच :- कोरोना महामारी कहो या सुनामी संक्रमित मरीजो की संख्या जितनी तेजी से बढ़ रही और मरीजो की मौत के आंकड़ों में भी तेजी से व्रद्धि होती जा रही है। आज सभी की जरूरत है ऑक्सीजन ओर आम नागरिक से लेकर प्रधानमंत्री तक कि चिंता लोगो के स्वास्थ्य, कोरोना से निजात पाना ओर ऑक्सीजन की आपूर्ति कहा से ओर कैसे की जाय । सरकार की आक्सीजन को लेकर चिंता जायज भी है सेना और हवाई जहाजों,हेलीकॉप्टर, नो सेना का बेड़ा जहाज भी लगाने की तैयारी है,हर तरफ ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है वही मोत भी विकराल रूप धारण कर रही है ,श्मशानो में जगह नही ओर लाश जलाने वाले कर्मचारियों की लगातार 24 घण्टे लगी डयूटी उनके लिए घातक होती जा रही उनको बिल्कुल भी आराम नही मिल रहा है वही स्वास्थ्य विभाग का अमला तो नगर निगम, पालिका,परिषद के कर्मचारियों में ड्यूटी को लेकर
परेशानीया उनके चेहरे की शिकन से ही पता चलती है, मध्यप्रदेश के कर्मचारियों के द्वारा इस कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह न करते हुए सभी विभाग के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक मुस्तेदी से लगे है।
मध्यप्रदेश सरकार ने कई जिलों में आक्सीजन के प्लांट लगाने की स्वीकृति दी है जिसमे नीमच भी सम्मिलित होकर यहा पर जानकारी के अनुसार 200 लीटर प्रतिमिनीट आक्सीजन तैयार करने का प्लांट स्वीकृत हुआ है
यह वर्तमान की जरूरत के हिसाब से तो ठीक है लेकिन जिस प्रकार नगरीय निकायों में जलप्रदाय योजना की तैयारी भविष्य के लिए आगामी 30 वर्ष के हिसाब से तैयार की जाती है। इसी प्रकार वर्तमान में जो ऑक्सीजन को लेकर मारामारी चल रही है उसी को भविष्य के लिए दृष्टिगत रखते हुए क्योकि 30 साल में प्रतिवर्ष वैसे भी जनसंख्या बढ़ती ही है को आंकलन करते हुए आक्सीजन प्लांट की योजना में संशोधन करवा कर 200 की बजाय 600 लीटर प्रतिमिनिट आक्सीजन तैयार हो सके उस तरह का प्लान बनाकर ही प्लांट बनाया जाएगा तो भविष्य में कोई तकलीफ नही आएगी खेर ऐसा वक्त न आये पर सतर्कता ओर सावधानी जरूरी है।
जिले के सांसद से लेकर सत्ता के तमाम ओर विपक्ष के तमाम जनप्रतिनिधियों ओर प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ओर मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि नीमच के ऑक्सीजन प्लांट की कार्ययोजना में संशोधन करते हुए अधिक से अधिक ऑक्सीजन तैयार होकर भविष्य में कोई परेशानियों का सामना न करना पड़े इस हेतु 600 लीटर प्रतिमिनीट का प्लांट लगाने की स्वीकृति शासन से करवाये ओर मुख्यमंत्री जी को संज्ञान में लाकर सभी दलों के जनप्रतिनिधियों को नगर हित मे आगे आकर सहभागिता करे मेरा काम तो ज्ञान देने का था दे दिया आपकी मर्जी ......?
0 Comments