25 लाख विधायक निधि से 25 लाख जन भागीदारी से मनासा में ऑक्सीजन प्लांट 15 दिन में बनेगा
जनता का सेवक होतो माधव मारू जैसा ओर सहयोगी जनता भी मनासा जैसी रातो रात ऑक्सीजन प्लांट हेतु 25 लाख जन भागीदारी से देने की दानदाताओं ने की तैयारी तो विधायक निधि से 25 लाख राशि हुई जारी ।
गजेन्द्र माहेश्वरी
नीमच :- नीमच जिले में कोरोना के बढ़ते केस के बीच मनासा विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू की लगातार सक्रियता और लोगों के प्रति गंभीरता दिखाई दे रही है। वहीं जिले के कई जनप्रतिनिधि ऐसे हैं जिन्हें जनता की कोई परवाह नहीं ओर सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते दिखाई दे रहे हैं। लगातार कोरोना मरीज नीमच जिला मुख्यालय पर ऑक्सीजन और बेड की कमी से भटकते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन जिले के माननीय तो बंगाल चुनाव में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं।
अब जिले की जनता कह रही है कि कुछ तो शर्म करो आप भी माननीय थोड़ा तो मनासा विधायक से कुछ सीख लो और जनता के प्रति गंभीर गम्भीर दिखाई दो । आज हमें आपकी जरूरत है।
मनासा में कोविड के उपचार मरीजों के लिए रबड़ी राहत भरी खबर है। यहां करीब 15 दिन में ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा। विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू ने प्लांट की स्थापना हेतु 25 लाख की विधायक निधि जारी की है। 25 लाख की राशि शहर के विभिन्न सामाजिक एवं व्यवसायिक संगठनों द्वारा जुटाए गए हैं। प्लांट की कुल लागत करीब 50 लाख रुपए हैं।
मनासा विधायक मारू ने कोविड-19 लिए पूरी तरह कमर कस ली है।शहर की जनता ने भी कंधे से कंधा मिला लिया है। शासन-प्रशासन विधायक निधि और शहर जनता के सहयोग से हर व संसाधन जुटाए जा रहा है जो कोविड-19 के उपचार में मददगार है।
वर्तमान में ऑक्सीजन की मांग सबसे ज्यादा है मरीजों को ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है। इस पर मारु ने अब मनासा में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए कदम आगे बढ़ाया है। उन्होंने 25 लाख की राशि अक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए जारी की है। वहीं 25 लाख की राशि विभिन्न सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों के माध्यम से प्राप्त हुए हैं।प्लांट की लागत करीब 50 लाख रुपए की होगी।
कोविड सेंटर पर बनेगा प्लांट
करीब 50 लाख की लागत वाला ऑक्सीजन प्लांट अल्हेड रोड स्थित कोविड-19 सेंटर पर बनेगा।विधायक मारू ने बताया करीब 15 दिन में प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा। अब मनासा के कोविड पीड़ितों को ऑक्सीजन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
75 सिलेंडर रिफिलिंग करेगा प्लांट
पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी है और मरीज परेशान है । ऐसे में मनासा आत्मनिर्भर बने और यहां के कोविड पीड़ितों को ऑक्सीजन की कमी नही हो। इसमें मनासा का प्लांट संजीवनी सिद्ध होगा। जानकारी अनुसार उक्त आक्सीजन प्लांट से 75 सिलेंडर प्रतिदिन रिफिल होंगे। वही 50 कोविड पीड़ितों को सीधे बेड पर ही ऑक्सीजन उपलब्ध हो जाएगा। कुकड़ेश्वर रामपुरा में भी बनेगा सेंटर ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के साथ मनासा कोविड सेंटर के साथ कुकड़ेश्वर -रामपुरा भी सेंटर प्रारम्भ कर पाएंगे। मनासा की पूर्ति होने पर हम शेष बची ऑक्सीजन से जिला चिकित्सालय को भी मदद कर सकेंगे।अभी तक जारी की 46.27 लाख की राशि
कोविड से निपटने के लिए विधायक मारु ने अब तक 46 लाख 27 हज़ार 750 रुपये की राशि जारी करदी ।
प्रथम चरण में दवाइयां, इंजेक्शन, मास्क, पीपीई किट, सैनिटाइजर आदि मेडिकल उपकरण एवं अन्य आवश्यक सामग्री करने के लिए 10 लाख रुपए की विधायक निधि जारी की । वहीं 1700 फेवीब्लू टेबलेट CMho महेश मालवीय को सौंपी। द्वितीय चरण में ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को कोविड सेंटर तक लाने के लिए एम्बुलेंस क्रय करने के लिए करीब 11 लाख 27 हजार 750 रुपए की राशि जारी की।
अब ऑक्सीजन प्लांट स्थापना के लिए 25 लाख की राशि जारी की । विधायक मारू का कहना है आवश्यकता पड़ने पर और राशि जारी की जाएगी।
0 Comments