में जनता का सेवक पहले विधायक बाद में हु :-मारू
विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू को स्वंय अपने हाथों से ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर रिफिलिंग के लिए नीमच भेजने हेतु चढ़ाते देख एसडीएम मनीष जैन भी सहयोग करने लगे"
गजेन्द्र माहेश्वरी
नीमच :- जी हाँ हम बात कर रहा हूं मनासा के विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू की जो कोरोना संक्रमण में लोगों की सेवा करके लोगों में हौसला अफजाई कर दबंगता से कोरोना महामारी का स्वयं भी मुकाबला कर रहे हैं और नगर वासियों को भी कोरोना की जंग को जीतने के लिए प्रेरित करते हुए नया उमंग और नया जोश को भर रहे हैं आज हर किसी की जुबान पर माधव मारू का नाम है जहां कहीं भी विधायक की बात निकलती हो तो वहां माधव मारू के चर्चे ना हो तो नीमच जिले की कोई बात ही नहीं होती।
पहली बार विधायक निर्वाचित होने के बाद भी संपूर्ण मध्यप्रदेश में अपने कार्यो से एवं अपने व्यवहार से वह ख्याति प्राप्त की है जिसको प्राप्त करने में लोगों को वर्षों लग जाते हैं।आज उन्हीं का एक किस्सा आपको सुनाते हैं।
अल्हेड रोड स्थित कोविड सेंटर रात के 11:30 बजे वहां एंबुलेंस खड़ी और उसमें ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर भरे जा रहे थे और एम्बुलेंस में वह सिलेंडर भरने वाला व्यक्ति ओर कोई नही मनासा क्षेत्र का सच्चा जनसेवक विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू ही था जो कि रात्रि में 11:30 बजे अल्हेड रोड स्थित कोविड-19 सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे वहां खाली सिलेंडर ऑक्सीजन रिफिलिंग के लिए नीमच पहुचाना थे और एंबुलेंस खड़ी थी लेकिन रात्रि में सिलेंडर को उठाने वाला कोई नहीं था स्वास्थ्य विभाग का अमला मरीजों के उपचार में जुटा था। ऐसे में विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू ने स्वयं अपने हाथों से सिलेंडर उठाए और एंबुलेंस में रखें ताकि जल्द सिलेंडर रिफिलिंग होकर पुनः प्राप्त हो जाए और मरीजों को ऑक्सीजन की कमी ना हो।
इसी दौरान मनासा के एसडीएम मनीष जैन भी मौके पर पहुंच गए उन्होंने विधायक को एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर अपने हाथों से रखते हुए देख वह भी अपने आप को मानव की सेवा करने से नहीं रोक पाए और विधायक के साथ हाथ बटाते हुए एंबुलेंस में सिलेंडर चढ़ाने लगे। विधायक मारूं का जज्बा देखकर कोविड-19 सेंटर के मरीज और मरीजों के साथ आए परिजन कह रहे थे कि हां हम कोरोना की जंग अवश्य जीतेंगे। वही विधायक मारू ने कहा मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नही आए इनके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सिलेंडर के अलावा कुछ ऑक्सीजन कंस्ट्रेटटर मशीन भी हमने बुलवाई है वह भी जल्दी मिल जाएगी। दानदाता भी सामने आ रहे हैं।
जिनके माध्यम से आवश्यकता होने पर और ऑक्सीजन कंस्ट्रेटटर मशीन व अन्य आवश्यक उपकरण मंगवाए जाएंगे। हम सब मिलकर जरूर कोरोना की जंग जीतेंगे । मैं पहले जनता का सेवक हूं बाद में क्षेत्र का विधायक हूं मेरा सबसे पहला फर्ज है मेरे क्षेत्र की जनता पर जो मुसीबत आई है उनकी मदद कर उनको मुसीबत से छुटकारा दिलाना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। और हर संभव प्रयास कर हम कोरोना को हरा कर जंग अवश्य जीतेंगे और हमारे नगर को और क्षेत्रों को कोरोना महामारी से बचाने के पूरे पूरे प्रयास करेंगे।
0 Comments