दुकान के अंदर बन रहा था मावा प्रशासनिक अमले ने की छापामार कार्रवाई Mawa administrative staff was conducting a raid on the inside of the shop

  दुकान के अंदर बन रहा था मावा प्रशासनिक अमले ने की छापामार कार्रवाई

             गजेन्द्र माहेश्वरी

नीमच :- एक और प्रशासन द्वारा वर्तमान में कोराना संक्रमण को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू लगाया ताकि कोई भी बेवजह अपने घरों से बाहर ना निकले ओर इस महामारी की चेन को तोड़ सके । बावजूद कुछ दुकानदार बेपरवाह होकर करोना गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुए नजर आए।

नीमच :- एक और प्रशासन द्वारा वर्तमान में कोराना संक्रमण को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू लगाया ताकि कोई भी बेवजह अपने घरों से बाहर ना निकले ओर इस महामारी की चेन को तोड़ सके । बावजूद कुछ दुकानदार बेपरवाह होकर करोना गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुए नजर आए।

 ब्रेकिंग न्यूज़  एक सप्ताह फिर बढ़ाया गया लॉकडॉउन

 ऐसा ही एक मामला रविवार को नीमच में एक बार फिर सामने आया है। जानकारी के अनुसार रविवार को प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार अजय हिंगे,नायब तहसीलदार पिंकी साठे, प्रशस्ति सिह,नगर पालिका सीएमओं सी. पी.राय यातायात प्रभारी मोहन भरावत के साथ ही कैंट पुलिस की टीम सभी आमजनों व दुकानदारों को कोरोना नियमो की समझाइश देने के लिए शहर की सड़कों पर निकले। इसी दौरान टीम को गोकुल दूध भंडार की दुकान का आधा शटर खुला दिखा जब टीम वह पहुंची तो देखा कि संचालक दुकान के अंदर मावा बनाने का कार्य कर रहा था। जिसके बाद टीम ने मौके पर पंचनामा बनाते हुए उक्त दुकान संचालक के खिलाफ धारा 181 के तहत कार्रवाई करते हुए दुकान को बंद कराया। साथ आगे से Corona नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई।

Post a Comment

0 Comments