Madhya Pradesh में अब तक 75.77 lakh व्यक्तियों का हुआ Vaccination

Madhya Pradesh में अब तक 75.77 lakh व्यक्तियों का हुआ Vaccination

18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 1 मई से लगेगा टीका


  प्रदेश में Corona Infection को रोकने, प्रभावितों के उपचार की Arrangements के साथ ही कोविड-19 Vaccination का कार्य भी युद्ध-स्तर पर किया जा रहा है। शुरूआती दिन से 20 April तक प्रदेश में 75 lakh 77 हजार 909 लोगों का Vaccination किया जा चुका है। इसमें 67 lakh 56 हजार 349 व्यक्तियों को Vaccine की प्रथम डोज और 8 lakh 21 हजार 560 व्यक्तियों को Vaccine की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। आगामी एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को Vaccine लगाने का अभियान शुरू होगा।
प्रदेश में Corona Infection को रोकने, प्रभावितों के उपचार की Arrangements के साथ ही कोविड-19 Vaccination का कार्य भी युद्ध-स्तर पर किया जा रहा है। शुरूआती दिन से 20 April तक प्रदेश में 75 lakh 77 हजार 909 लोगों का Vaccination किया जा चुका है। इसमें 67 lakh 56 हजार 349 व्यक्तियों को Vaccine की प्रथम डोज और 8 lakh 21 हजार 560 व्यक्तियों को Vaccine की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। आगामी एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को Vaccine लगाने का अभियान शुरू होगा।
Image Source : Pexals

  अब तक हुए Vaccination में 7 lakh 45 हजार 262 हेल्थ केयर वर्कर, 6 lakh 37 हजार 767 Frontline worker, 30 lakh 83 हजार 144 Citizen (45 से 59 वर्ष) और 31 lakh 11 हजार 736 Senior Citizen (60 वर्ष से अधिक) का Vaccination हो चुका है। Vaccination अभियान सभी जिलों में जारी है। 
Vaccination की स्थिति

 

श्रेणी

प्रथम डोज

द्वितीय डोज

हेल्थ केयर वर्कर्स

4,29,374

3,15,888

फ्रंटलाइन वर्कर्स

3,92,633

2,45,134

Citizen-45-59 वर्ष

30,19,798

63,346

Citizen-60 वर्ष से अधिक

29,14,544

1,97,192

योग

67,56,349

8,21,560



Corona वालंटियर्स कर रहे प्रोत्साहित


Chief Minister श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश व्यापी Vaccination Campaign में सभी वर्गों से सहयोग की अपील की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान के आव्हान पर अनेक समाजसेवी संगठनों, संस्थाओं ने आगे आकर Vaccination अभियान को सफल बनाने में सहयोग किया है। Madhya Pradesh जन-अभियान परिषद द्वारा सभी 52 जिलों में Corona वालंटियर्स की भूमिका निभाई जा रही है। 
शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को कोविड-19 Vaccination के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। राज्य सरकार की पहल पर ग्रामीण आजीविका मिशन के महिला स्व-सहायता समूहों की 37 lakh से अधिक महिलाओं द्वारा भी Corona वालंटियर्स बनकर जन-जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। इन महिलाओं को ग्रामीण क्षेत्र में Corona की रोकथाम के लिये जरूरी प्रशिक्षण भी दिया गया है। समूह की महिलाएँ, ग्रामीणों को Vaccine लगवाने और उसके फायदे भी बता रही हैं।

 

Post a Comment

0 Comments