मजदूर भाई-बहन Corona संकट में परेशान न हो : Chief Minister श्री चौहान Laborers, brothers and sisters, Corona should not be disturbed in the crisis: Chief Minister Shri Chouhan

 मजदूर भाई-बहन Corona संकट में परेशान न हो : Chief Minister श्री चौहान

भोजन से लेकर काम देने तक की होगी पूरी व्यवस्था, Chief Minister श्री चौहान ने की श्रमिकों से अपील

    इन्दौर Chief Minister श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि Corona संक्रमण के कारण बनी परिस्थितियों में मजदूर भाई-बहनों को काम देने की पूरी व्यवस्था की गई है। काम की तलाश में उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं है। Chief Minister श्री चौहान ने टेलीविजन और सोशल मीडिया पर जारी संदेश में कहा कि मनरेगा के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यों में लगभग 21 लाख मजदूर नियोजित हैं। 

इन्दौर Chief Minister श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि Corona संक्रमण के कारण बनी परिस्थितियों में मजदूर भाई-बहनों को काम देने की पूरी व्यवस्था की गई है। काम की तलाश में उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं है। Chief Minister श्री चौहान ने टेलीविजन और सोशल मीडिया पर जारी संदेश में कहा कि मनरेगा के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यों में लगभग 21 लाख मजदूर नियोजित हैं।

इन मजदूरों की हरसंभव सहायता की जाएगी। तीन महीने का नि:शुल्क राशन भी उनको दिया जा रहा है। श्रमिकों को Madhya Pradesh से बाहर जाने की कोई जरूरत नहीं है। Madhya Pradesh में जो मजदूर भाई-बहन आएंगे, उनका भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। चाय, नाश्ता, भोजन से लेकर जरूरत पड़ने पर काम देने तक सारी व्यवस्था करने का प्रयास होगा। यह कोशिश होगी कि मजदूर भाई-बहनों को Corona संकट के समय कोई परेशानी न हो।


Post a Comment

0 Comments