चैत्र Navratri के पावन पर्व पर Maa Sherawali के darabaar में पहली बार भविष्यवाणी राजनीति में होगी उथल फुतल सरकार बदलेगी
कुकड़ेश्वर.से राजू पटेल की खबर
Kukdeshwar श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी मैं माता mandir व नगर के खेड़ा देवी आदि Maa Sherawali माता रानी के mandir पर चैत्री Navratri के समापन के अवसर पर Maa Sherawaliके darabaar मैं पहली बार भविष्यवाणी हुई पंडा जी ने बताया इस बार सरकारों में उलटफेर होगी सरकारें बनेगी गिरेगी एवं कोरोना महामारी चलती रहेगी जो भक्त मेरे darabaar में से नावन जल एवं भभूति ले जाकर अपने घर एवं आंगन में छिड़काव करेंगे एवं मातृ भभूति खाने से कोराना महामारी से बचाव होगा नावण जल एवं भभूत का सेवन एवं अपने घर में जल का छिड़काव करते रहना एवं सावधानियां बरतनी पड़ेगी महामारी से डरना नहीं आंधी तूफान आएंगे लेकिन दूर आप से निकाल देंगे
सभी आयोजन को शासन की Guideline को बनाए रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ संपन्न करवाए हैं जिसमें आयोजकों बड़ी ही मस्कत का सामना करते हुए शासन के नियमों को फॉलो करते हुए आस्था श्रद्धा के साथ सभी भक्तों के साथ पटेल भी मां के darabaar में नाचते हुए झूम उठे इसी क्रम में Maa Sherawali वाली के darabaar में पहुंचे मुख्य रूप से पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल सेवादार देवीलाल रावत रमेश रावत रामनगर श्यामलाल रामनगर अध्यक्ष समिति अमृत धनगर रूपरा तूफान गरासिया धर्मपुरा भोनी शंकर चौधरी Kukdeshwarमनोहर दास बैरागी कारूमारू खाती पटेल Kukdeshwarअंबालाल सुवासरा खुर्द नंदलाल बारेट मनासा सुशीलाबाई पुजारी की मां नाथ जी सभी सेवादार एवं पुजारी एवं दूरदराज से आने वाले भक्तजनों ने यह मांग की है कि हमारे यहां Maa Sherawali का darabaar है यहां मात्र दो किलोमीटर दूर टॉमोटी रोड से मां के darabaar तक सिर्फ दो किलोमीटर तक का डामर रोड की आवश्यकता है हमारे यहां ग्राम पंचायत साकरिया खेड़ी लगती है हमने कहीं बाहर शासन-प्रशासन विधायक मंत्री मुख्यमंत्री सभी को अवगत कराया गया लेकिन हमारे यहां पर आज तक नहीं बना रोड हम mandir की आस्था से जुड़े हैं
लेकिन हम mandir तक बारिश के वक्त यहां पहुंचने में हमें बड़ी कठिनाइयां होती है mandir तक तक नहीं पहुंच पाते हैं और कीचड़ का भी सामना हमें करना पड़ता है हम सभी भक्तजन प्रशासन से यही मांग करते हैं साकरिया खेड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच मनोहर राठौर ने प्रेस को बताया है कि हमने प्रशासन से कई बार मांग की है लेकिन प्रशासन के द्वारा हमें मंजूरी नहीं दी गई
समिति के अध्यक्ष श्यामलाल रावत ने बताया हम रोड की मांग के कागज दे दे कर थक गए हमने मुख्यमंत्री विधायक सांसद Kukdeshwarनगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष समृत पटवा एवं उनके बेटे पूर्व पर्यटन मंत्री सभी को हमने आवेदन दिए लेकिन आज तक यहां की समस्या का हल नहीं हो पाया है पटेल संघ के प्रवक्ता राजेंद्र पटेल ने बताया है कि यह Maa Sherawaliका darabaar है इस darabaar से दूरदराज एवं नगर एवं ग्रामीणों की आस्था जुड़ी हुई है यह स्थान वैष्णो देवी के स्थान से जाना जाता है यहां बहुत चमत्कार देखने को मिले हैं दूर-दूर से लोग यहां माथा टेकने आते हैं यहां से ठीक होकर जाते हैं पर्यटन विभाग के द्वारा यहां पूर्व में सर्वे किया गया था लेकिन आज तक उन्हें mandir पर पर्यटन विभाग की ओर से इन्हें कोई सुविधा नहीं मिली है एवं यहां कोई विकास नहीं हुआ है
0 Comments