Corona valentines लोकहित और नागरिकों को Corona संक्रमण से बचाने समर्पित भाव से कर रहे हैं जन-जागरूक

 Corona valentines  लोकहित और नागरिकों को Corona संक्रमण से बचाने समर्पित भाव से कर रहे हैं जन-जागरूक

भोपाल 

कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया के निर्देशन में Corona संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए "Corona valentines " अभियान अंतर्गत उत्साह के साथ Corona valentines /स्वयंसेवक सक्रिय रूप से भागीदार बनते हुए अपना पंजीयन करा रहे हैं। ये Corona valentines /स्वयंसेवक इस लोकहित और नागरिकों को Corona संक्रमण से बचाने के लिए समर्पित भाव से अपना कार्य प्रारंभ कर चुके हैं। 

कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया के निर्देशन में Corona संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए "Corona valentines " अभियान अंतर्गत उत्साह के साथ Corona valentines /स्वयंसेवक सक्रिय रूप से भागीदार बनते हुए अपना पंजीयन करा रहे हैं। ये Corona valentines /स्वयंसेवक इस लोकहित और नागरिकों को Corona संक्रमण से बचाने के लिए समर्पित भाव से अपना कार्य प्रारंभ कर चुके हैं।
  Image Source dprmp org

 भोपाल जिले के सीएमसीएलडीपी छात्रा रिले के द्वारा कोविड-19 वैक्सीन लगवाने में सहयोग वार्ड 33 मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड फंदा जिला भोपाल ज़ोन क्रमांक 11 वार्ड 4,  बाग़ दिलकुशा, ग्राम चोपड़ा कला, अध्यक्ष  टुम्मन अहिरवार ने वॉलिंटियर के रूप में कार्य किया एवं अपना सहयोग प्रदान कर रहे है।

 पांच विदेशी भाषाओं में Certificate Course करने का अवसर

   सीएमसीएलडीपी छात्र पवन कुमार बरसे और उनकी टीम के द्वारा  घर-घर जाकर किराना वितरित किया जा रहा है। "मैं Corona valentines " अभियान अन्तर्गत स्वयं ही ग्राम के वार्डों में जाकर कोविड-19 की रोकथाम के लिये प्रत्येक घर में जाकर घरों को सेनिटाइज कर रहे है, वहीं गांव में कोरोना की रोकथाम के लिये दीवार लेखन का कार्य भी कर रहे हैं जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है। 

  म.प्र.जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक एवं अभियान के जिला नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले में समाजसेवी, कार्यकर्ताओं, धार्मिक संगठनों, प्रस्फुटन समितियों, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों, नवांकुर संस्था और म.प्र.जन अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपना पंजीयन कराया है। यह पंजीयन 4 श्रेणियों में अलग-अलग किया गया है।  कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रत्येक घरों को सेनिटाइज कर रहे हैं। साथ ही गांव में कोरोना की रोकथाम के लिये दीवार लेखन का कार्य भी कर रहे है। यह समूह ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने, मास्क लगाने और कोविड-19 से बचाव के प्रति जागरूक  कर रही हैं। उन्होंने कहा कि समूह के सभी सदस्यों द्वारा जरूरतमंदों को आवश्यकता के अनुसार उनकी सहायता की जा रही है। यह मोहल्ला टोली घर-घर जाकर जिला प्रशासन और प्रदेश के मुख्यमंत्री का संदेश भी पहुंचाने के लिए भी कार्य कर रही है।


Post a Comment

0 Comments