Corona curfew अलीराजपुर जिले में 27 अप्रैल 2021 सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा Corona curfew will remain in Alirajpur district till 27 April 2021 at 6 am

 Corona curfew  अलीराजपुर जिले में 27 अप्रैल 2021 सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा 

अलीराजपुर

जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक में सर्वानुमति से लिया गया निर्णय, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन एवं प्रभारी मंत्री (Corona Monitoring and Supervision) श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव की अध्यक्षता में Crisis Management Group की बैठक संपन्न


जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक में सर्वानुमति से लिया गया निर्णय, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन एवं प्रभारी मंत्री (Corona Monitoring and Supervision) श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव की अध्यक्षता में Crisis Management Group की बैठक संपन्न

 Corona valentines  लोकहित और नागरिकों को Corona संक्रमण से बचाने समर्पित भाव से कर रहे हैं जन-जागरूक

जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन एवं प्रभारी मंत्री (Corona Monitoring and Supervision) जिला अलीराजपुर श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, विधायक अलीराजपुर क्षेत्र श्री मुकेष पटेल, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री विजय भागवानी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, अपर कलेक्टर श्री सुरेष चन्द्र वर्मा, नगर पालिका परिषद अलीराजपुर अध्यक्ष श्री रितेष डावर, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री मकू परवाल, पूर्व विधायक श्री नागरसिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री वकीलसिंह ठकराला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री महेष पटेल, श्री किषोर शाह, कांग्रेस कार्यवाह जिलाध्यक्ष श्री ओम राठौर, श्री रिकेंष तंवर, श्री भदू पचाया, श्री दीपक दीक्षित, श्री संजय मांझी, श्री रेमसिंह डूडवे सहित अन्य समूह सदस्यगण, गणमान्यजन, अधिकारीगण उपस्थित थे।

 जिला स्तरीय Crisis Management Group समूह की बैठक में समस्त सदस्यों ने सर्वानुमति से एक स्वर, एक मत से Corona curfew को दिनांक 27 अप्रैल 2021 (मंगलवार) समय प्रातः 06 बजे तक बढाने का निर्णय लिया गया। साथ ही इस अवधि में जिले में होने वाले समस्त धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम स्थगित किये जाने का आह्वान स्वरूप अनुरोध किया गया। बैठक में मंत्री श्री दत्तीगांव ने जिले में टीकाकरण कार्य में पटेल, तडवियों एवं पुजारा को वालेन्टीयर नियुक्त किये जाने के निर्देश दिये तथा समस्त जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया 

कि जिले में ग्रामीणों को टीकाकरण एवं कोरोना संक्रमण को रोकने के उपायों के जागरूकता प्रयासों में सक्रिया रूप से सहभागी बनें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में कोरोना सेम्पलों की जॉच रिपोर्ट 24 घण्टे में प्राप्त हो सके, ऐसी व्यवस्था सुनिष्चित् की जाए। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि प्रशासन को सहयोग करते हुए अभियान में लगे मैदानी अमले को लगातार प्रोत्साहित करें। 

जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षैत्रों में सेनेटाईजर कार्य लगातार किया जाए। कोरोना संक्रमण रोकने के प्रयासों हेतु पेरा मेडिकल स्टॉफ/स्टॉफ नर्स की आवष्यकतानुसार नियुक्ति की जाए। कोविड-19 सेन्टर पर प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति किये जाने के निर्देश दिये तथा कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अलीराजपुर को कोविड-19 का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया करते हुए ग्रामीण स्तर पर दल गठित कर उनकी निगरानी करते हुए प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट ली जाए। जिले में कोरोना संक्रमण पर अंकुष लगाने हेतु पटवारी, चौकीदार, तड़वी, पटेल को प्रभारी नियुक्त कर ग्रामीण स्तर पर टीकाकरण षिविर आयोजित किये जाए। बैठक में रेमडिसीविर इंजेक्शन आम रोगियों को सुगमता से उपलब्ध हो सके इस हेतु जिले के लिए एक मेडिकल स्टोर्स को चिन्हांकित करने हेतु निर्देश दिये। 

जिले में स्थापित किये गये कोविड केयर सेन्टरों पर मरीजों को समय पर भोजन, पानी, नाष्ता व अन्य सुविधा समय पर उपलब्ध कराये जाने एवं व्यवस्था की मॉनिटरिंग हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को निर्देशित किया गया। बैठक में ग्राम बखतगढ में कोविड केयर सेन्टर स्थापित किये जाने संबंधित निर्देश दिये। अनुभाग स्तर पर गठित काईसिस मेंनेजमेंट की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने हेतु निर्देश दिये गये। मंत्री श्री दत्तीगांव ने आयुष विभाग के माध्यम से वितरित होने वाले काढे एवं आयुर्वेदिक दवाओं के अधिक से अधिक व्यक्तियों को वितरण संबंधित निर्देश दिए। उन्होंने समाजसेवी, राजनैतिक संगठनों आदि 

अपने स्तर उक्त प्रयास में सहभागी बनने का भी आह्वान किया। मंत्री श्री दत्तीगांव ने सभी राजनैतिक दलों के सदस्यों एवं सामाजिक सगंठनों से आपसी समन्वय बनाकर अपने-अपने प्रभाव के क्षेत्रों में कोविड- 19 के नियंत्रण हेतु जमीनी स्तर पर प्रभावी रणनीति के साथ मास्क लगाने, हाथों को साबुन अथवा सेनेटाइजर से साफ करने,  सोशल डिस्टेनसींग का पालन तथा अधिक से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण करने के प्रयासों को बल देने की बात कही। बैठक में सांसद श्री डामोर सहित अन्य समस्त गणमान्य सदस्यगण ने भी अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन ने जिले में वर्तमान कोरोना के पॉजीटिव केसों एवं जिला प्रशासन द्वारा किये किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी।  बैठक में क्राइसेस मैनेजमेंट समूह सदस्यों ने अपने-अपने विचार भी व्यक्त किये।


Post a Comment

0 Comments