सांसद सुधीर गुप्ता ने नगर परिषद जीरन की स्वच्छता और विकास कार्यो की समीक्षा बैठक लीMP Sudhir Gupta took a review meeting of the cleanliness and development works of the city council, Jeeran

 सांसद सुधीर गुप्ता ने नगर परिषद जीरन की स्वच्छता और विकास कार्यो की समीक्षा बैठक ली

जीरन की जल आवर्धन योजना 2 वर्ष में पूरी होना थी वह 6 वर्ष में भी अधूरी होने पर सीएमओ लीला कृष्ण सोलंकी पर नाराजी व्यक्त कर पूरी रिपोर्ट तलब की है।

                  गजेन्द्र माहेश्वरी

नीमच :-  नगर परिषद जीरन के सभा कक्ष में सोमवार को दोपहर में क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में जीरन निकाय में वर्तमान में स्वच्छता के तहत किए गए कार्य प्रस्तावित कार्य नगर में भारत सरकार द्वारा जारी किए विकास कार्य और आगामी वर्षा ऋतु के प्रबंधन को लेकर सांसद स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद सुधीर गुप्ता ने निकाय द्वारा वर्षा ऋतु में बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए किए गए कार्यों की जानकारी ली। स्वच्छता अभियान के तहत नगर में स्वच्छता की स्थिति अभियान के तहत संसाधनों की उपलब्धता और स्वच्छता रैकिंग की वर्तमान स्थिति के साथ सुधार पर समीक्षा की। प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों की समीक्षा की गई। 

नगर परिषद जीरन के सभा कक्ष में सोमवार को दोपहर में क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में जीरन निकाय में वर्तमान में स्वच्छता के तहत किए गए कार्य प्रस्तावित कार्य नगर में भारत सरकार द्वारा जारी किए विकास कार्य और आगामी वर्षा ऋतु के प्रबंधन को लेकर सांसद स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद सुधीर गुप्ता ने निकाय द्वारा वर्षा ऋतु में बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए किए गए कार्यों की जानकारी ली। स्वच्छता अभियान के तहत नगर में स्वच्छता की स्थिति अभियान के तहत संसाधनों की उपलब्धता और स्वच्छता रैकिंग की वर्तमान स्थिति के साथ सुधार पर समीक्षा की। प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों की समीक्षा की गई।


बैठक में जल आवर्धन योजना के 6 साल बाद भी अधूरे रहने के विषय पर सांसद गुप्ता ने विस्तार से जानकारी दी जिसके बाद सीएमओं को निर्देशित किया गया कि योजना में अब तक जिस तरह से इसमें काम हुआ है उसकी दिनांक वार जानकारी का ब्यौरा बना कर उन्हें प्रेषित किया जाए। सांसद गुप्ता ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में 2 वर्ष में कार्य पूरा हो जाना था जो अब तक 6 साल बाद भी पूरा नहीं हुआ। योजना के अनुसार अब तक जनता को जल आवर्धन योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाना चाहिए था खामियां कहां हुई कैसे हुई यह जांच का विषय है। सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का क्रियान्वयन जमीन स्तर पर ठीक ढंग से हो रहा है या नहीं इसी को लेकर निकायो में सांसद स्तरीय कमेटी के साथ समीक्षा बैठक ली जा रही है।

जीरन नगर परिषद के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हेमन्त हरित, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेंद्र भटनागर, मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा, पूर्व नगर पालिका नीमच अध्यक्ष राकेश जैन, सन्तोष चोपड़ा, सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू, जितेन्द्र मेहता,पूर्व उपाध्याय मुकेश राव तावरे, पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश मेहता, लक्ष्मणसिह भाटी, मंडल महामंत्री किशन अहिरवार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments