सांसद सुधीर गुप्ता ने नगर पालिका के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक ली - कार्य समयावधि में पूर्ण हो
गजेन्द्र माहेश्वरी
नीमच :- क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में टाउन हॉल नीमच में वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए नगरीय निकाय द्वारा की जा रही तैयारी की समीक्षा बैठक संपन्न हुई बैठक में सांसद ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता स्वच्छता की है। वर्षा ऋतु में जलभराव की स्थिति को देखते हुए ऐसे स्थान चिन्हित करें जहां निचली बस्तियों में बारिश से जनजीवन प्रभावित होता है । उन स्थानों पर बोर्ड लगाएं बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार पूर्व नपा अध्यक्ष राकेश जैन, हेमन्त हरित सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण जिला शहरी विकास अभिकरण नीमच के परिजन अधिकारी पी.के.तोषनीवाल मुख्य नगरपालिका अधिकारी सी. पी.राय नगर पालिका नीमच कर्मचारीगण एवं पत्रकारगण उपस्थित थे।
सांसद सुधीर गुप्ता ने नीमच के टाउन हाल में शासन द्वारा संचालित योजनाओं पर अधिकारियों से बिंदुवार चर्चा की। 14 वा वित्त आयोग अंतर्गत प्राप्त एवं व्यय राशि के तहत वर्ष वार किए गए कार्यों एवं व्यय विवरण की जानकारी शहरी स्ट्रीट वेंडर योजना, यूआइडी एसएमटी, निर्माण कार्यों, सीवरेज पाइप लाइन, पेयजल, पौधारोपण, वार्डों में सड़क निर्माण, बाग बगीचों का संचालन संधारण आदि सहित विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने 15 वित्त आयोग तहत प्राप्त एवं व्यय राशि के विवरण पर भी चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए, कि विकास एंव निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण कर। उन्होंने राजस्व विकास शाखा नामंत्रण,लीज नवीनीकरण, प्रगतिरत कार्यों की जानकारी,कार्य आदेश जारी होने के उपरांत ठेकेदार द्वारा स्वीकृत निविदा दाता द्वारा कार्य अनुबंध नहीं किए जाने, कार्य प्रारंभ न होने की स्तिथि से निरस्त किए जाने वाले कार्यो की समीक्षा की। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव व समस्याओं से अवगत करायासीएमओं सी. पी. राय ने बैठक में उपस्तिथजनो का आभार व्यक्ति किया।
0 Comments