सरीसृप संरक्षण शोध केन्द्र में सभागृह के लिए उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. यादव ने किया भूमि पूजन।
राज्य सभा सांसद निधी से बनेगा सरिसृप संरक्षण शोध केन्द्र में सभागृह।
दबंग देश संवाददाता उज्जैन।
सोमवार को राज्य सभा सांसद निधी से बनने वाले सभागृह का भूमि पुजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ सभागृह के भूमि पुजन कार्यक्रम में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने सरिसृप संरक्षण शोध केन्द्र में सभागृह निर्माण करने के लिए पूजन किया
इस सभागृह की कुल लागत करीब 25 लाख रुपये है इस सभागृह का निर्माण नगर प पालिका निगम द्वारा किया जाएगा। इस दौरान परेश कुलकर्णी, सर्प अनुसंधान केन्द्र के निदेशक मुकेश इंगले और अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
0 Comments