आशा कार्यकर्ताओं ने सांसद को अपनी मांगों को पूर्ण करवाने के लिए दिया ज्ञापन।
दबंग देश संवाददाता उज्जैन।
उज्जैन जिले में पिछले कई दिनों से शहर और जिले की आशा-उषा कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं. उनका कहना है कि 10 साल पहले जितनी महंगाई थी, उससे अब कई गुना बढ़ गई है, लेकिन वेतन नहीं बढ़ा. हमारा वेतन बढ़ाया जाए. मंगलवार को आशा कार्यकर्ताओं ने सांसद अनील फिरोजिया के कार्यालय पर पहुंचकर भेंट की और अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन उनको सौंपा गया।
ज्ञापन लेकर सांसद ने सभी को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का यथोचित निराकरण किया जाएगा।
0 Comments