मध्य प्रदेश जनअभियान परीषद ने उज्जैन जिले के विकासखण्ड क्षैत्र के गांवों में किया वृक्षारोपण। Madhya Pradesh Jan Abhiyan Parishad has done plantation in the villages of development block area of ​​Ujjain district.

 मध्य प्रदेश जनअभियान परीषद ने उज्जैन जिले के विकासखण्ड क्षैत्र के गांवों में किया वृक्षारोपण। 

अंकूर योजना के अन्तर्गत जनअभियान परीषद के सदस्यों ने जिले व तहसील स्तर पर किया वृक्षारोपण।

सुनील कवलेचा दबंग देश घट्टिया।

म.प्र.जनअभियायन परीषद ने अंकुर योजना के तहत उज्जैन जिले में वृक्षारोपण किया गया । पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण करना करना बहुत ही आवश्यक हो गया है जिस प्रकार से वृक्षों की कटाई से जंगल नष्ट होते जा रहे है पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण करना अति आवश्यक है गत दिवस मुख्यमंत्री ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई चर्चा में कोरोना वॉलिंटियर्स द्वारा अंकुरण योजना के माध्यम से विकासखंड बड़नगर, घट्टिया, तराना, महिदपुर, खाचरोद, उज्जैन में वृक्षारोपण किया गया जिसकी प्रशंसा की गई थी। 

अंकुर योजना के अंतर्गत दिव्यांग फाउंडेशन के द्वारा पर्यावरण की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए त्रिवेणी पर फूलदार पौधों का पौधारोपण किया गया इस समय मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय, जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक सचिन कुमार ने दिव्यांगों द्वारा किए गए पौधारोपण कार्यो की सराहना करते हुवे पौधारोपण हेतु लोगो को जागरूक होने का आह्वान किया इस अवसर पर शिवप्रसाद मालवीय, संभाग समन्वयक, जिला समन्वयक एवं संस्था के पदाधिकारी एवं कोरोना वालेन्टर्स उपस्थित रहे

जनअभियान परिषद की नवांकुर संस्था  संकल्प  समर्थ संस्था , सुरभी जन कल्याण समिति देवी अवन्तिका सामाजिक युवा कल्याण समिति , तथा अन्य सगठन एवं कोरोना वालेन्टियर  द्वारा अलग ,अलग स्थानों पर पौधारोपण  किया गया

जिले के विकासखण्ड बडनगर में ग्राम रुनिजा, मुड़त, गजनीखेड़ी, में कोरोना वालेन्टियर द्वारा पौधा रोपण किया गया विकासखण्ड महिदपुर अंकुर योजना के तहत मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद ब्लाक महिदपुर जिला उज्जैन नगर विकास प्रस्फुटन समिति दुवारा बरगद,निम,पीपल,के पौधो का पौधारोपण किया गया पौधों को ट्री गार्ड से सुरक्षित किया इस  इस अवसर पर महेश जोशी, उषा जोशीे, सीमा अवस्ती, नन्द किशोर परमार, गौरव दशोरा, वीरेंद्र कुमावत , आयुषी जोशी, उपस्थित रहे। विकास खण्ड घटिया के ग्राम कमेड ,पानबिहार,  गडरोली,  कालियादेह, रुनजी , गुराडिया में  प्रस्फुटन  समिति के सदस्य परामर्शदाता राजेन्द्र सोनी ,कैलाश यादव ,रचना शर्मा, मनोज पटेल, कमल सिंह, हरीश पटेल, चरण पटेल आदि  ने वृक्षारोपण किया। 

विकास खंड खाचरोद में अंकुर योजना के अंतर्गत जन अभियान परिषद  कोरोना वोलेंटियर प्रस्फुटन समिति द्वारा अपने-अपने ग्रामों में पौधारोपण किया गया ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष एवं कोरोना वोलेंटिर जय नारायण शर्मा पर्यावरण के बारे में प्रति व्यक्ति एक पौधा लगाने के लिए संकल्प दिलवाया अशोक नीम, मोगरा, मीठा नीम, आदि के पौधे लगाए गए।

विकास खण्ड तराना अंकुर योजना अंतर्गत स्वामी विवेकानंद ग्राम विलास एवम शिक्षा समिति नवांकुर संस्था एवं ग्राम विलास प्रस्फुटन समिति ढाबला हरदू द्वारा निम, जामुन, एवं सीताफल के पौधे रोपे गए इस अवसर पर परामर्शदाता जगदीश राठौर ,शुभाष पाटीदार, सुरेश परमार, विक्रम ठाकुर व ग्रामीण जन उपस्तिथ थे 

नगर विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा तिलकेश्वर महादेव मंदिर द्वारिका धीश पीठ पर वृक्षा रोपण किया गया जिसमे मुख्य रूप से श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर रामेश्वरानंद महाराज एवं डॉ. प्रकाश आनन्द भारतीय सुप्रीम कोर्ट बाबा के सानिध्य में वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर ज अ प के विकास खंड समन्वयक धन सिंह धनगर, मेंटर गब्बर बडाल, नगर विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष विमल पाटीदार, छोटू यादव, राजकुमार जायसवाल ,रविंद्र वर्मा, नानावटी प्रजापति आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जानकारी जनअभियान परिषद की परामर्शदाता रचना शर्मा द्वारा दी गई।

Post a Comment

0 Comments