बुढापे में चोरी में हाथ आजमाया तो पुलिस के हत्थे चढ़ा हजारो का मश्रुका बरामद
गजेन्द्र माहेश्वरी
मंदसौर :- दुकानों से लैपटॉप मोबाइल और घरों में साइकिल की एक बुजुर्ग अपराधी इस कदर गायब कर देता था कि ढूंढने वाले हाथ मलते रह जाएं हालांकि वारदात जब कैमरे में कैद हुई तो सभी ने अपराधी की उम्र देखकर ताज्जुब भी जताया। इसके बाद पुलिस ने उसे खोज निकाला। आरोपी अरुण मिश्रा निवासी प्रेम कॉलोनी मंदसौर है। पुलिस ने उससे 07 मोबाइल एक साइकिल समेत अन्य सामग्री बरामद की है।
सिटी कोतवाली टीआई अमित सोनी ने बताया आरोपी से एसर कंपनी का लैपटॉप कीमती 25000 रुपये, चोरी गए मोबाइल में एप्पल आईफोन ओप्पो A37, ओप्पो A37, रेडमी Y2 रेडमी नोट 8, सैमसंग J2, 2 और कंपनी कुल 07 मोबाइल कीमती 45000 रुपये ,हीरो कंपनी की साइकिल हीरो स्टंट गियर हीरो एमएनजी साइकिल कीमत 12500 रुपये की विधिवत जप्त किया जाकर कुल 84000 रुपये का चोरी का मश्रुका जप्त किया गया।
टीआई सोनी ने बताया दिनांक 08/06/2021 को उप निरीक्षक बृजेश दुबे द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मंदसौर शहर में विभिन्न अपराधों में चोरी गए लैपटॉप, मोबाइल एवं साइकिल की को जप्त करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
आरोपी अरुण मिश्रा निवासी प्रेम कॉलोनी मंदसौर से थाना क्षेत्र में चोरी गया एक एसर कंपनी का लैपटॉप कीमती 25000 रुपये, चोरी गए मोबाइल में एप्पल आईफोन, ओप्पो A37, ओप्पो A37, रेडमी Y2, रेडमी नोट 8 ,सैमसंग J2, 2 और कंपनी कुल 07 मोबाइल कीमती 45600 रुपये हीरो कंपनी की साइकिल हीरो स्टंट गियर हीरो एमएनजी साइकिल कीमत 12500 रुपये चौरी की विधिवत जप्त किया जाकर कुल 84000 रुपये का चोरी का मश्रुका जप्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक ब्रजेश दुबे, उपनिरीक्षक नेहा, सहायक उपनिरीक्षक सूरजसिह परमार, कार्य. प्रधान आरक्षक 683 सुरेश शर्मा, कार्यवाहक महिला प्रधान आरक्षक 262 अनिता चौधरी, महिला आरक्षक 934 प्रियंका,आरक्षक 258 मोहित पवार, सैनिक रामेश्वर कुमावत, आरक्षक 400 धनश्याम मार्लेचा, आरक्षक 801 लखन, आरक्षक 188 चंद्रपाल सिंह, आरक्षक 581 विशाल सोलंकी का विशेष योगदान रहा।
0 Comments