दुकान किराने की कारोबार नशे का पकड़ाये तो आश्चर्य किन्तु सत्यSurprise but truth if the shop grocery business is caught intoxicated

 दुकान किराने की कारोबार नशे का पकड़ाये तो आश्चर्य किन्तु सत्य 

               गजेन्द्र माहेश्वरी

नीमच :-  पुलिस अधीक्षक नीमच सूरजकुमार वर्मा द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चला रखा है। इसी के फलस्वरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस.कनेश के मार्गदर्शन में मनासा एसडीओपी संजीव कुमार मुले के निर्देशन में थाना प्रभारी के.एल.दांगी व टीम द्वारा सोमवार की रात्रि में मुखबिर सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए ढंढेरि फंटा यात्रीप्रतिक्षालय के पास नाकाबंदी कर हिरोहोण्डा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक mp 44 mt 1691पर आ रहे दो व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली तो प्लास्टिक के कट्टे में 4 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त करने में सफलता हासिल की,अवैध गाजे के साथ ही दो आरोपी तूफान सिंह पिता मोतीलाल जाति दायमा बंजारा उम्र 28 साल निवासी चक्कीवाला श्योपुरिया तहसील थाना मनासा जिला नीमच एवं मनीष पिता बालूराम जाती तेली राठौर उम्र 30 साल निवासी राम मोहल्ला मनासा जिला नीमच को गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस अधीक्षक नीमच सूरजकुमार वर्मा द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चला रखा है। इसी के फलस्वरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस.कनेश के मार्गदर्शन में मनासा एसडीओपी संजीव कुमार मुले के निर्देशन में थाना प्रभारी के.एल.दांगी व टीम द्वारा सोमवार की रात्रि में मुखबिर सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए ढंढेरि फंटा यात्रीप्रतिक्षालय के पास नाकाबंदी कर हिरोहोण्डा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक mp 44 mt 1691पर आ रहे दो व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली तो प्लास्टिक के कट्टे में 4 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त करने में सफलता हासिल की,अवैध गाजे के साथ ही दो आरोपी तूफान सिंह पिता मोतीलाल जाति दायमा बंजारा उम्र 28 साल निवासी चक्कीवाला श्योपुरिया तहसील थाना मनासा जिला नीमच एवं मनीष पिता बालूराम जाती तेली राठौर उम्र 30 साल निवासी राम मोहल्ला मनासा जिला नीमच को गिरफ्तार किया गया।


काफी लंबे समय से नगर में मादक पदार्थों का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था जिसकी पुलिस को भी काफी समय से विक्रेताओं की तलाश थी। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 203/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया।

मश्रुका :- 1.प्लास्टिक के कट्टे में अवैध मादक पदार्थ गांजा 4 किलो।

2.हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल mp 44 mt 1691

3.सैमसंग कम्पनी का स्क्रीन टच मोबाइल कीमत 74,000 हज़ार

सराहनीय कार्यवाही :- कन्हैयालाल दांगी थाना प्रभारी मनासा, उप निरीक्षक फतेसिंह आंजना,आरक्षक धर्मेन्द्रसिंह, पंकज भलवारा,पंकज राठौर,नानालाल डामोर, लोकेश मालवीय,सैनिक धनश्याम राठौर द्वारा की गई।

Post a Comment

0 Comments