महीनों से खुलेआम हो रही थी मिट्टी चोरी और पकड़ाये रात के अंधेरे वाले
जीरन और ग्वाल तालाब में मिट्टी खोदने का काम कई दिनों से खुलेआम चल रहा था तब प्रशासन की नींद नही खुली और अब रात में पकड़ा गया अवैध उत्खनन वाला तो ढिंढोरा क्यो..?
गजेन्द्र माहेश्वरी
नीमच :- जीरन और ग्वाल तालाब में दिन और रात्रि में जेसीबी फोकलेंन से खुदाई कर टैक्टर ट्रालियों में भरकर मिट्टी परिवहन की जा रही थी ,अधिकारी को अवगत कराया पर कोई ध्यान नही दिया गया।
आज जब जीरन के तालाब रात के अंधेरे में चोरी चुपके अवैध कारोबार किया जा रहा है। जिसके बाद सूचना पर प्रशासन ने दबिश दी है ।
जानकारी के अनुसार बीती रात जीरन थाना क्षेत्र स्थित तालाब में माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा था। जिसकी सूचना पर जीरन तहसीलदार और थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जिसके बाद टीम ने मौके पर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की । इस दौरान प्रशासन की टीम ने मौके से एक 4 ट्रैक्टर ट्रॉली सहित 1 जेसीबी जप्त कि है और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। अब पुलिस के साथ प्रशासन भी मामले की जांच में जुट गया है।
गौरतलब है कि जीरन क्षेत्र में अवैध खनन का सिलसिला लंबे समय से चल रहा है। प्रशासन की इन पर कोई कार्यवाही नही होने से माफियाओं के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। स्थानीय प्रशासन पर किसी ने सूचना दी थी तब यह बीती रात में भी प्रशासन ने कार्रवाई की गई है।
0 Comments