शनि जन्मोत्सव पर त्रिवेणी स्थित नवग्रह शनि मंदिर पर भक्तों के लिए स्नान व दर्शन प्रतिबंधित रहेगा ।Bathing and darshan will be restricted for the devotees at Navagraha Shani temple located in Triveni on Shani birth anniversary.

 शनि जन्मोत्सव पर त्रिवेणी स्थित नवग्रह शनि मंदिर पर भक्तों के लिए स्नान व दर्शन प्रतिबंधित रहेगा ।

सुनील कवलेचा दबंग देश उज्जैन

इस वर्ष शनि जन्मोत्सव 10 जुन को आ रहा है अमावस्या होने के कारण इसका महत्व अधिक ही बड जाता है  

इस वर्ष शनि जन्मोत्सव 10 जुन को आ रहा है अमावस्या होने के कारण इसका महत्व अधिक ही बड जाता है


इस दिन उज्जैन में त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर पर भक्तो की भीड रहती है  परन्तु अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति कल्याणी पांडे ने निर्देश जारी कर इस ंवर्ष शनि जन्मोत्सव पर नवग्रह शनि मंदिर त्रिवेणी पर भक्तो को दर्शन व स्नान करने की अनुमति पूर्णत प्रतिबंधित की गई है जन्मोत्सव के पर्व पर मंदिर के पुजारी ही पूजा कर सकेंगे।

Post a Comment

0 Comments