सप्तम पटाचार्य आचार्य श्री अनेकांत सागर जी महाराज ससंघ को लक्ष्मी नगर उज्जैन में इंदौर के श्रावक श्रेष्ठीयो ने 2024 के चातुर्मास हेतु श्रीफल भेंट किये।
इंदौर/ 3 मई आचार्य श्री का लक्ष्मी नगर उज्जैन में भव्य मंगल प्रवेश हुआ वहाँ इंदौर से अनेको गुरुभक्त एवं पुलक मंच परिवार के सदस्यो ने आचार्य श्री को श्रीफल भेंट कर 2024 के मंगलमय इंदौर चातुर्मास हेतु निवेदन किया। जैन समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि
आचार्य श्री का 2018 में इंदौर में पुलक मंच परिवार के तत्वाधान में भव्य चातुर्मास सम्पन्न हुआ था और चातुर्मास में महती धर्म प्रभावना हुई थी और आचार्य श्री के इंदौर में हजारों गुरु भक्त परिवार है
आचार्य श्री ससंघ का इंदौर में चार्तुमास होता है तो इंदौर में चार माह धर्म की गंगा बहेगी ओर समाज मे एकता की भी मिसाल कायम होगी
इस अवसर पर पुलक मंच परिवार के प्रदीप बडजात्या महेन्द्र निगोत्या, शिरीष जैन, सुरेश सेठी, निर्मल पांड्या आकाश राजुल पंडया विकास रेखा पंडया, मनोज प्रीति सिंघई ,महावीर सिंघई,वैभव कासलीवाल पुष्पेंद्र पाटनी,एवं सेकंडों समाज जन महिला मंडल उपस्थित थे और निवेदन कर सभी ने गुरु देव का आशीर्वाद प्राप्त किया।
0 Comments