जे पी एल किक्रेट टूर्नामेंट रोमांच से भरा JPL cricket tournament is full of excitement

जे पी एल किक्रेट टूर्नामेंट रोमांच से भरा 


इंदौर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन जीपीएल 2024 के अंतिम सत्र में अटल खेल संकुल में आयोजित टुरनामेट में इंदौर रीजन की सभी 18 टीमों के मैच संपन्न हुए| जिसमें से 6 टीम क्वार्टर फाइनल के लिए चयनित हुई फेडरेशन के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि 

ग्रेटरविजयनगर ग्रुप,डायमंड ग्रुप,जीनियस ग्रुप,परवार ग्रुप ,पार्श्व ग्रुप, सन्मति ग्रुप की टीम विजय हुई|

इंदौर रीजन के पूरे 18 ग्रुप के सदस्यों ने इस तीन दिवसीय खेल का भरपूर आनंद एवं ग्राउंड पर अपनी सहभागिता दी |

 फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायक जी ने बताया कि इंदौर रीजन के अंतर्गत 30 अप्रैल से 2 में तक खेले गए मैच में फेडरेशन में इंदौर रीजन ने अमित छाप छोड़ी |

 इंदौर रीजन के अध्यक्ष वितुल अजमेरा ने बताया की पूरे 18 ग्रुपों ने इस मैच को सफल बनाने के लिए अपना पूर्ण सहयोग दिया | साथ ही इंदौर रीजन की Jpl कमेटी ने भी अपना तन मन से इस आयोजन में मदद की |

Post a Comment

0 Comments