आज विशाल,प्रिया और सौम्या ने भी 18 + की वेक्सीन का प्रथम डोज लगवाया Today Vishal, Priya and Saumya also got the first dose of 18+ vaccine.

 " आज विशाल,प्रिया और सौम्या ने भी 18 + की वेक्सीन का प्रथम डोज लगवाया

        गजेन्द्र माहेश्वरी 

नीमच :- देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एंव मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आव्हान व जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल के द्वारा नगरवासियो को कोरोना वेक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही टीकाकरण की सुविधाएं शहर में सेंटरों के माध्यम से उपलब्ध करवाई है।

आज 18 + के अन्तर्गत हमारे भी परिवार की बहू और बच्चों ने भी कोरोना महामारी के बचाव हेतु शासन की दी गई सुविधा का लाभ उठाकर निःशुल्क टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीकाकरण करवाया।

निःशुल्क टीकाकरण के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ,कलेक्टर को धन्यवाद दिया।

Post a Comment

0 Comments