बड़वानी-बावनगजा मार्ग का उन्नयीकरण कार्य का भूमि पूजनBhoomi Pujan of upgradation work of Barwani-Bawangaja road

 बड़वानी-बावनगजा मार्ग का उन्नयीकरण कार्य का भूमि पूजन

पाटी के गोई नदी पर उच्च स्तरीय पुल के निर्माण कार्य का भी मुख्यमंत्री के आतिथ्य में हुआ भूमि पूजन

पाटी से दिपक मालवीया :- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को भोपाल से ऑनलाइन के माध्यम से 6.288 किलोमीटर के 2199.59 लाख रुपए की लागत से बनने वाले बड़वानी-बावनगजा मार्ग के उन्नयीकरण का कार्य  तथा 1177.12 लाख रुपए की लागत से पाटी की गोई नदी पर बनने वाले उच्च स्तरीय पुल के निर्माण कार्य का भूमि पूजन प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डॉ सुमेरसिंह सोलंकी, कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल द्वारा ग्राम बड़वानी खुर्द पहुंचकर किया गया।

पाटी से दिपक मालवीया :- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को भोपाल से ऑनलाइन के माध्यम से 6.288 किलोमीटर के 2199.59 लाख रुपए की लागत से बनने वाले बड़वानी-बावनगजा मार्ग के उन्नयीकरण का कार्य  तथा 1177.12 लाख रुपए की लागत से पाटी की गोई नदी पर बनने वाले उच्च स्तरीय पुल के निर्माण कार्य का भूमि पूजन प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डॉ सुमेरसिंह सोलंकी, कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल द्वारा ग्राम बड़वानी खुर्द पहुंचकर किया गया।

इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने जिले के वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि बड़वानी जिले में विकास में किसी प्रकार की कोई कौर-कसर नहीं रखी जाएगी। बड़वानी जिले के जैन तीर्थ बावनगजा जी पहुंचने का मार्ग सुगम नहीं होने से जैन तीर्थ यात्रियों एवं बड़वानी से पाटी-बोकराटा जाने वाले ग्रामीणों को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है। अतः क्षेत्रवासियों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए 2199.59 लाख रुपये की लागत से बड़वानी से बावनगजा मार्ग का उन्नयन किया जा रहा है।  साथ ही पाटी की गोई नदी पर बना हुआ पुल भी कई वर्षों पुराना होने से 1177.12 लाख रुपये की लागत से उच्च स्तरीय पुल निर्माण किया जा रहा है । जिससे अब क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा होगी । साथ ही जिला महाराष्ट्र से भी सुगमता से जुड़ जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments