पांच विदेशी भाषाओं में Certificate Course करने का अवसर Opportunity to do Certificate Course in five foreign languages

 पांच विदेशी भाषाओं में Certificate Course करने का अवसर

बड़वानी 

प्राचार्य डॉ. N.L. गुप्ता के मार्गदर्शन में संचालित हो रहे शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के स्वामी विवेकानंद career मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं प्रीति गुलवानिया, Rahul मालवीया और जितेंद्र चौहान ने बताया कि वैश्वीकरण के वर्तमान दौर में विदेशी भाषाओं के ज्ञान के आधार पर अच्छा career बनाया जा सकता है। यदि आपका रूझान भाषाओं के अध्ययन में है तो आपके लिए महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, वर्धा द्वारा इसका अवसर उपलब्ध कराया गया है। आप दुरस्थ शिक्षा के अन्तर्गत चीनी, फ्रेंच, जर्मनी, जापानी एवं स्पेनिष भाषाओं में से किसी भी भाषा में Certificate Course कर सकते हैं।

   कॅरियर काउंसलर डॉ. मधुसूदन चौबे ने बताया कि इस Certificate Course की अवधि छह माह है। प्रत्येक भाषा के Certificate Course की फीस 3000 रुपये है। इसके  लिए 30 अप्रैल, 2021 तक Online आवेदन किये जा सकते हैं। पाठ्यक्रम तथा अधिक जानकारी के लिए  Career sale से Online संपर्क करें या  विश्वविद्यालय की वेबसाइट को विजिट करें।


Post a Comment

0 Comments