राजपुर नगर के Whatsapp ग्रुप राजपुर विचार मंच का सराहनीय कार्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेट किया Oxygen generator

राजपुर नगर के  Whatsapp ग्रुप राजपुर विचार मंच का सराहनीय कार्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेट किया  Oxygen generator

बड़वानी 

 बढ़ते कोरोना संक्रमण से मरीजों को ऑक्सीजन की कमी होने लगी हैं। अस्पतालों के लिए Oxygen उपलब्ध कराने के लिए शासन-प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा भी विभिन्न स्थानों पर प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखकर सोशल मीडिया पर बने Whatsapp ग्रुप के सदस्यो ने अनुठी पहल की है। इसके तहत Whatsapp पर बने राजपुर नगर विचार मंच के सदस्यों ने राजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को  एक Oxygen संकेन्द्रक उपलब्ध कराया है।

बढ़ते कोरोना संक्रमण से मरीजों को ऑक्सीजन की कमी होने लगी हैं। अस्पतालों के लिए Oxygen उपलब्ध कराने के लिए शासन-प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा भी विभिन्न स्थानों पर प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखकर सोशल मीडिया पर बने Whatsapp ग्रुप के सदस्यो ने अनुठी पहल की है। इसके तहत Whatsapp पर बने राजपुर नगर विचार मंच के सदस्यों ने राजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को  एक Oxygen संकेन्द्रक उपलब्ध कराया है।

राजपुर के नगर विचार मंच के सदस्यो ने  ग्रुप चेटिंग के माध्यम से ही राशि का संग्रहण किया। ग्रुप के मौजूदा सदस्यों ने डिजिटल मनी ट्रॉन्सफर के माध्यम से इंदौर से एक आक्सीजन संकेन्द्रक खरीदकर राजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को उपलब्ध कराया है। शीघ्र ही एक और Oxygen संकेन्द्रक मशीन खरीद कर भेंट करने की योजना भी मुहूर्त रूप लेने वाली है।

  सींगोली में एसडीएम ने चालान बनाये-बगैर मास्क वालो के

ज्ञातव्य है कि इस ऑक्सीजन संकेन्द्रक (आक्सीजन कंसंनटेªेटर) से अब राजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कोविड केअर सेंटर में भर्ती होने वाले रोगियों को  Oxygen की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस मशीन के माध्यम से उसे हवा से Oxygen खींचकर उपलब्ध कराई जायेगी।  

शनिवार दोपहर को मंच के कुछ सदस्यों ने स्वास्थ्य केंद्र राजपुर पहुंच कर सीबीएमओ डॉ. एमएस सिसोदिया को Oxygen संकेन्द्रक मशीन भेंट की। इस दौरान बीएमओ ने ग्रुप के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये इस पहल को अनुकरणीय बताया। और विश्वास व्यक्त किया कि नगर की अन्य संस्थाऐं भी आगे आकर इसी प्रकार की पहल करेंगी।  


Post a Comment

0 Comments