सींगोली में एसडीएम ने चालान बनाये-बगैर मास्क वालो के SDM challans in hornoli - without maskers

  सींगोली में एसडीएम ने चालान बनाये-बगैर मास्क वालो के

              दबंग देश गजेन्द्र माहेश्वरी

नीमच :- सिंगोली में आज करीब 3:00 बजे तिलस्वा चौराहे पर एसडीएम राजेंद्रसिंह ने तहसीलदार और सीएमओ के साथ मिलकर बगैर मास्क लगाए घूमने वाले लोगों के चालान बनाए वहीं दुकानों पर जाकर ग्राहकों की भीड़ न लगाने और बिना मास्क लगाए लोगों को सामान न देने की हिदायत दी। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी भी दी कि यदि उन्होंने शासन नियमों का पालन नहीं किया तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जावेगी।

नीमच :- सिंगोली में आज करीब 3:00 बजे तिलस्वा चौराहे पर एसडीएम राजेंद्रसिंह ने तहसीलदार और सीएमओ के साथ मिलकर बगैर मास्क लगाए घूमने वाले लोगों के चालान बनाए वहीं दुकानों पर जाकर ग्राहकों की भीड़ न लगाने और बिना मास्क लगाए लोगों को सामान न देने की हिदायत दी। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी भी दी कि यदि उन्होंने शासन नियमों का पालन नहीं किया तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जावेगी।

 एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार सुधाकर प्रसाद तिवारी सीएमओ अब्दुल रऊफ खान और पुलिस उप अधीक्षक एस.एस.चूंडावत ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के सहयोग से बिना मास्क लगाए सड़कों पर निकलने वाले दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन चालकों के चालान बनाए। इस दौरान बिना मास्क लगाए का ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी नगर में बगैर मास्क घूमते नजर आए तो तहसीलदार सुधाकर प्रसाद तिवारी ने भी उनको रोक कर उनका चालान बनवाया। इस प्रकार कार्यवाही में 56 लोगों के चालान बनाए गए और 5200 रुपयों की वसूली की गई।

 नगर में भ्रमण के दौरान एसडीएम राजेंद्रसिंह के साथ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर राजेश कुमार मीणा भी उनके साथ थे जिन्होंने बाद में कोविड-19 सेन्टर का भी निरीक्षण किया। बाद में एसडीएम श्री सिंह  स्वामी विवेकानंद मार्केट पहुंचे जहां ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनवारीलाल जोशी में नगर के वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 5 में पानी की समस्या बताते हुए वार्ड क्रमांक 12 में पिछले 5 दिन से पानी सप्लाई नहीं होने की शिकायत की इस पर श्री सिंह ने जल प्रदाय प्रभारी दिलीप शर्मा को बुलवाकर कर वस्तुस्थिति जानी और प्रभारी सीएमओ से पानी की व्यवस्था करने को कहा। 

ब्लॉक काग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी द्वारा एसडीएम श्री सिंह से निवेदन किया गया कि वार्ड नंबर 9 में स्थित ब्राह्मण समाज मंदिर के कुए का उपयोग किया जाए तो वार्ड 12 में पानी की समस्या हल हो सकती है।जिस पर एसडीएम श्री सिंह ने तत्काल उक्त कुएं में मोटर डालकर पानी सप्लाई करने को जल प्रदाय प्रभारी को निर्देश दिया । जाते-जाते एसडीएम राजेंद्रसिंह ने नगर में दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण हटवाने के लिए गुरुवार से अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाने को तहसीलदार ओर सीएमओं भी कहा गया।

 एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार सुधाकर प्रसाद तिवारी प्रभारी सीएमओ अब्दुल खान ने दुकानों के बाहर जमीन सामानों को नगर परिषद के कर्मचारियों से हटवाया और गुरुवार सुबह 10:00 बजे से नगर में दुकानों के बाहर हो रहे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए तहसीलदार व  प्रभारी सीएमओं एवं नगर परिषद कर्मचारी को भी निर्देशित किया गया।

Post a Comment

0 Comments