सफाई मित्रों को अपने हाथों से मिठाई खिलाई
सफाई मित्रों से शासन की योजनाओ के संबंध में ली जानकारी
मुख्यमंत्री जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया सफाई मित्रों ने
इंदौर दिनांक 14 नवंबर 2025। माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने शक्ति नगर एयरपोर्ट के पास महिला सफाई मित्रों को देखा तो उन्होंने तत्काल काफिला रुकवाकर सफाई मित्रों से मुलाकात की उन्होंने सफाई मित्रों से सौजन्य भेंट की ओर सफाई मित्रों को अपने हाथों से मिठाई खिलाई । इस मौके पर सफाई मित्रों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी का अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
इस दौरान मान. मुख्यमंत्री जी ने सफाई मित्रों महिलाओं से पुछा कि आपको शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ के साथ ही कर्मचारियों को मिलने वाले लाभ मिल रहे है कि नहीं सफाई मित्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, ईएसआईसी, आयुष्मान कार्ड जैसी जन हितेषी योजनाओ उनके परिवार को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है, इसके साथ ही उपस्थित सफाई मित्र महिलाओं द्वारा मान. मुख्यमंत्री महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस दौरान माननीय जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा कलेक्टर श्री शिवम वर्मा, आयुक्त श्री दिलीप कुमार यादव, सीएसआई, बड़ी संख्या में महिला सफाई मित्र एवं अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment