Top News

देपालपुर को इंदौर बनाएगा स्वच्छता का 'मॉडल टाउन'- महापौर Indore will make Depalpur a 'model town' of cleanliness - Mayor

तीन कचरा गाड़ियां और 14,000 कचरा बीन समर्पित 100 दिन में बदलेगा शहर का स्वरूप

स्वच्छता सॉन्ग लॉन्च, वार्ड रैंकिंग प्रतियोगिता शुरू; महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा “जैसा मेरा घर, वैसा मेरा नगर”

इंदौर/देपालपुर। देशभर में स्वच्छता की मिसाल बन चुका इंदौर अब अधिकृत रूप से ‘महागुरू’ की भूमिका में आ गया है। शासन ने देपालपुर को स्वच्छता में आदर्श नगर बनाने की जिम्मेदारी इंदौर को सौंपी है। इंदौर नगर निगम ने देपालपुर को स्वच्छता में नम्बर वन बनाने का लक्ष्य तय करते हुए अभियान की शुरुआत विजयस्तंभ चौक पर आयोजित भव्य कार्यक्रम से की।



देपालपुर को मिली तीन नई कचरा गाड़ियां, 14,000 कचरा बीन, स्वच्छता सॉन्ग हुआ लॉन्च

कार्यक्रम में देपालपुर नगर परिषद को तीन नई कचरा संग्रहण गाड़ियां प्रदान की गईं। स्थानीय जनप्रतिनिधि चिंटू वर्मा की ओर से 7000घरों के लिए 14,000 कचरा बीन भी समर्पित किए गए। इस अवसर पर देपालपुर के लिए विशेष स्वच्छता सॉन्ग लॉन्च किया गया, जिसके बोल

“इंदौर से सीख स्वच्छता का रास्ता… देपालपुर लिखेगा इतिहास नया…” ने पूरे कार्यक्रम में जोश भर दिया।

वार्ड रैंकिंग प्रतियोगिता शुरू, विजेता वार्ड को 11 लाख रुपए

स्वच्छता को जनअभियान बनाने के लिए देपालपुर के सभी वार्डों में वार्ड रैंकिंग प्रतियोगिता शुरू की गई। विधायक द्वारा पूर्व में की गई घोषणा के अनुसार विजेता वार्ड को विकास कार्यों के लिए 11 लाख रुपए की राशि दी जाएगी।

बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति, इंदौर निगम की टीम ने दी जानकारी

कार्यक्रम में इंदौर नगर निगम के स्वच्छता प्रभारी अश्विनी शुक्ल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण चावड़ा, पूर्व जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष अनिता महेश पूरी सहित बड़ी संख्या में पार्षद व नागरिक मौजूद रहे।इंदौर नगर निगम की स्वच्छता टीम ने देपालपुरवासियों को कचरा संग्रहण, सेग्रीगेशन और स्वच्छता मॉडल की विस्तृत जानकारी दी।

निरीक्षण दौरा: ट्रेचिंग ग्राउंड व तालाब के कायाकल्प की प्लानिंग

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ देपालपुर के ट्रेचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां के कायाकल्प के लिए विस्तृत प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही स्थानीय तालाब, जहां सिंघाड़े की खेती होती है, का भी निरीक्षण किया।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव बोले “जैसा मेरा घर, वैसा मेरा नगर”

महापौर भार्गव ने कहा- 

*“प्रधानमंत्री ने जब लालकिले से स्वच्छ भारत मिशन की बात कही थी, तब यह असंभव लगा था। लेकिन आज इसकी सफलता आप और हम देख रहे हैं। देपालपुर को सोचना होगा जैसा मेरा घर है, वैसा ही मेरा नगर हो। तभी 1783 नगरों में नंबर वन बनना संभव है।”*


उन्होंने आगे कहा “देपालपुर की ड्रेनेज परियोजना का प्रस्ताव हम जल्द भेजेंगे। ट्रेचिंग ग्राउंड पर कचरे का पहाड़ खत्म किया जाएगा। नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझें कचरा सिर्फ हरी गाड़ी में डालें, नाली में बिल्कुल न डालें, और सफाई कर्मचारियों का सम्मान करें।”

नगर परिषद अध्यक्ष अनिता महेश पूरी ने कहा — “44 दिन में इंदौर से बहुत सीखा

नगर परिषद अध्यक्ष अनिता पूरी ने कहा- “इंदौर नगर निगम के मार्गदर्शन में 44 दिनों में हमने बहुत कुछ सीखा है। शहर अब आवारा पशुमुक्त हो चुका है। 100 दिन का लक्ष्य हम जरूर पूरा करेंगे।”

भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण चावड़ा बोले “लक्ष्य सिर्फ निगम का नहीं, हर नागरिक का”

श्रवण चावड़ा ने कहा- 

“यह सौभाग्य है कि इंदौर ने देपालपुर को चुना। 100 दिन में लक्ष्य पूरा करने का पूरा विश्वास है। निगम साथ है, लेकिन इस संकल्प की शुरुआत हम सबको खुद से करनी होगी।”

चिंटू वर्मा बोले “अभियान सिर्फ सिस्टम का नहीं, जनता का भी”

पूर्व जिला अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधि चिंटू वर्मा ने कहा- “सरकार और सिस्टम अपना काम करते हैं, लेकिन हमें भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। यह अभियान सिर्फ नगर निगम का नहीं, बल्कि हर देपालपुरवासी का है।”

Post a Comment

Previous Post Next Post