मुख्यमंत्री जी द्वारा स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत गोपाल मंदिर जीर्णोद्धार तथा परिसर में किए गए विकास एवं सौंदर्यकरण कार्यों का किया अवलोकन
इंदौर दिनांक 14 नवंबर 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के ऐतिहासिक और स्थापत्य कला की नायाब धरोहर गोपाल मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य की जानकारी ली। उन्होंने द्विमंजिला गोपाल मंदिर में दर्शन पूजन भी किया। दर्शन करने के पश्चात इंदौर स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत गोपाल मंदिर में किए गए जीर्णोद्धार तथा बनाए गए ऑडिटोरियम एवं अन्य विकास ओर सौंदर्यकरण कार्यों का अवलोकन किया गया। इस दौरान माननीय मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, विधायक श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड, भाजपा नगराध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा, कलेक्टर श्री शिवम वर्मा, निगम आयुक्त श्री दिलीप कुमार यादव पार्षद श्री योगेंद्र गेंदर एवं अन्य विभाग अधिकारी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी को निगम आयुक्त श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत निगम द्वारा गोपाल मंदिर परिसर में बनाए गए आडिटोरियम तथा किए गए विकास एवं सौंदर्यकरण कार्य से अवगत कराया गया।

Post a Comment