Top News

रतलाम रेलवे स्टेशन महोत्सव में झलका सौ वर्षों का गौरव, परंपरा और प्रगति का अद्भुत संगम Ratlam Railway Station Festival showcases a wonderful confluence of 100 years of pride, tradition and progress.

 अतिथियों द्वारा 10-10 के गुच्छों में 100 रंग-बिरंगे बैलून छोड़कर स्टेशन के शताब्दी वर्ष का संदेश बिखेरा।

नाहरू मोहम्मद दबंग देश जावरा।

रतलाम रेलवे स्टेशन भवन के 100 वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर स्टेशन परिसर में आज उत्साह, उल्लास और वरिष्ठ रेलकर्मियों के प्रति सम्मान के साथ भव्य स्टेशन महोत्सव का आयोजन किया गया। रतलाम स्टेशन की गौरवशाली विरासत को स्मरण करते हुए अतीत की प्रेरक यादों, वर्तमान के संकल्प और भविष्य की प्रगति को समर्पित इस महोत्सव ने सभी को भावुक एवं उत्साहित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत अतीत को नमन करते हुए की गई। मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार ने अपने संबोधन में रतलाम रेलवे स्टेशन की रतलाम शहर के विकास, जन-जीवन, व्यापार और सांस्कृतिक समृद्धि में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने रतलाम मंडल में रेलवे द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों और यात्रियों की सुविधा हेतु उठाए जा रहे कदमों की जानकारी भी साझा की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. लीला जोशी रहीं, जिनकी उपस्थिति ने समारोह को विशेष गरिमा प्रदान की।

सांस्कृतिक उत्सव के प्रारंभ में 100 वर्षों के प्रतीक स्वरूप अतिथियों द्वारा 10-10 के गुच्छों में 100 रंग-बिरंगे बैलून छोड़कर स्टेशन के शताब्दी वर्ष का भावपूर्ण संदेश पूरे आकाश में बिखेर दिया। इसके पश्चात स्टेशन परिसर में भव्य रंगोली डिजाइनों, आकर्षक आर्टिफैक्ट्स, स्मृति-सम्पन्न फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत शताब्दी वर्ष वॉल का अनावरण एवं हिलियम बैलून रेजिंग भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post