नाहरू मोहम्मद दबंग देश
जावरा/विश्व के 40 हजार मानव सेवा क्लबों सेवा के लिए विशेष कर अन्धत्व निवारण व मधुमेह के लिए टाॅप टेन का अवार्ड हाॅसिल करने वाले लायन्स नैत्र चिकित्सालय मोतियाबिंद आदि आप्रेशन के लिए सिरमौर बना हुआ है। एमजेएफ लायन यश जैन एडवोकेट की अध्यक्षता में विगत चार माह में लगभग 35 हजार नैत्र रोगियों के नैत्र परिक्षण एवं मधुमेह की जांच के साथ लगभग 3 हजार मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन किये जा चुके हैं। साथ ही जावरा, सैलाना,पिपलौदा, आलोट के तीन हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं के नैत्र परिक्षण कर उनको नैत्र सूरक्षा से अवगत कराते हुए निशुल्क दवाईया आदि भी वितरण कर रहा है।
आज लायन्स क्लब के पुर्व अध्यक्ष व नैत्र चिकित्सालय प्रशासनिक समिति के सदस्य द्बय लायन सुजानमल कोचट्टा व लायन गोपाल सेठिया ने मोतियाबिंद ऑपरेशन के 50 से भी अधिक चैत्र रोगियों को निशुल्क दवाईया एवं चश्मे आदि का वितरण कर आप्रेशन के बाद नैत्र सूरक्षा कैसे करनी है जानकारी दी।
लायन्स नैत्र चिकित्सालय के संचालन में अध्यक्ष यश जैन के साथ ही सचिव अशोक चोपड़ा, कोषाध्यक्ष राकेश कोचट्टा, डॉ सुरेश मेहता, एमजेएफ कमल जैन , पावन मोदी, आदि का भी समय समय पर सहयोग मिल रहा है। उक्त जानकारी नैत्र चिकित्सालय के पुर्व चेयरमेन लायन सुजान कोचट्टा ने दी।

Post a Comment