पर्युषण की पूर्णता और सांवत्सरिक प्रतिक्रमण के पश्चात सामूहिक पारणा व क्षमा याचना
मिच्छामी दुक्कडम बोलकर मांगी क्षमा याचना
अश्विन चोपड़ा दबंग देश
उज्जैन पर्वाधीराज पर्व पर्युषण की पूर्णता और सांवत्सरिक प्रतिक्रमण के पश्चात जैन धर्म के मूल तत्व क्षमा का आलंबन लेते हुए जैन श्वेतांबर समाज द्वारा 9 सितंबर को नागेश्वर पार्श्वनाथ मन्दिर अरविंदनगर में सामूहिक पारणे व क्षमा याचना की गई ओर सभी सदस्य ने एक दूसरे को मिच्छामी दुक्कडम बोलकर क्षमा याचना की। उपाश्रय समाज जन से खचाखच भरा हुआ था।श्री संघ द्वारा सभी तपस्वियों को सामूहिक पारणे कराये गये।सामूहिक पारणे के लाभार्थी सुनीलकुमार छीतरमल सराफ,श्रीमती सरोज देवी प्रकाशचंद्र मेहता,पवन कुमार समरथ मल संचेती,नीलेश विमल कुमार सालेचा,अभय कुमार सुजानमल सकलेचा,विनोद कुमार बाबूलाल बारबोंटा,श्रीमती आशा अरुण कुमार जेन, जयंतीलाल राहुल सराफ,प्रशांत नवीन गोलेचा परिवार ओर श्री संघ रहे।
श्रीसंघ की ओर से ट्रस्टीयो ने सभी तपस्वियों का, कर्मचारी का,चैत्यपरिपाटी लाभार्थी परिवार का श्रीफल एवं अनुमोदना के साथ बहुमान किया गया।नागेश्वर पार्श्वनाथ मन्दिर अरविंद्र नगर के ट्रस्टी राकेश कोठारी ने बताया कि पर्युषण पर्व के अवसर पर सामूहिक प्रतिक्रमण, पूजन एवं स्नात्र हुआ,बारसा सूत्र का वाचन किया गया।भगवान की अंगरचना की गयी।परम विदुषी साध्वी जी महाराज सा. का सानिध्य प्राप्त हुआ, तपस्वियों ने तो घोर तपस्या कर पुण्यर्जन किया।
0 Comments