2 सितंबर सोमवार को मनाया जाएगा नगर का गौरव दिवस,City Pride Day will be celebrated on Monday, September 2nd,

2 सितंबर सोमवार को मनाया जाएगा नगर का गौरव दिवस,

क्षेत्र के पूर्व विधायको, पूर्व नगर परिषद अध्यक्षो व मेघावी बच्चों को करेंगे सम्मानित

राकेश सिंह दबंग देश


बदनावर। नगर के बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर के 1100 वर्ष से अधिक साल पूरे होने के अवसर पर नगर परिषद द्वारा 2 सितंबर सोमवार को नगर का गौरव दिवासा मनाया जाएगा। जिसको लेकर तैयारियां चल रही है। 

नगर परिषद अध्यक्ष मीना शेखर यादव व नगर परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पंवार बापू ने बताया कि मंदिर से लाखों श्रदालुओ की आस्था जुड़ी हुई है। भादवा माह के दूसरे सोमवार को सालों से नगर में अंतिम शाही सवारी निकालने की परंपरा चली आ रही है। उसी दिन नगर परिषद अपना गौरव दिवास मनाती है। उन्होंने बताया कि सोमवार को नगर का गौरव दिवसा मनाया जाएगा। दोपहर 2 बजे समारोह आयोजित होगा। जिसमें आजादी के बाद क्षेत्र में रहे सभी विधायको या उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा नगर पंचायत के अब तक रहे सभी नगर पंचायत अध्यक्षो या उनके परिजनों तथा नगर परिषद उपाध्यक्ष रहने वालों को सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम में नगर के सभी विद्यालयो के कक्षा 10 वी व 12 वीं में अधिक अंक लाने वाले मेधावी बच्चों को सम्मानित करेंगे। आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही है।

Post a Comment

0 Comments