मिट्टी से निर्मित मूर्तियां धार्मिक महत्व के साथ पर्यावरण की दृष्टि से भी अनुकूल-विधायक अनिल जैन कालूहेड़ाStatues made of clay are not only religiously significant but also environmentally friendly - MLA Anil Jain Kaluhera

मिट्टी से निर्मित मूर्तियां धार्मिक महत्व के साथ पर्यावरण की दृष्टि से भी अनुकूल-विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा

उज्जैन के कलेक्टर और एसपी मूर्ति में आम श्रद्धालुओ की तरह नीचे बैठकर रंग भरे

 अश्विन चोपड़ा दबंग देश 

उज्जैन। मिट्टी से निर्मित भगवान गणेश जी की मूर्ति की पूजन का ही धार्मिक महत्व होने के साथ ही पर्यावरण की दृष्टि से भी यह बहुत ही आवश्यक है। आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण संतुलन को लेकर चिंता में है तो हमारी भी यह जिम्मेदारी है कि पर्यावरण संतुलन में अपना दायित्व और धर्म निभाएं। यह बात विधायक उज्जैन उत्तर अनिल जैन कालूखेड़ा ने बुधवार को नलिया चाखल क्षेत्र में भगवान गणेश की प्रतिमा मिट्टी से बनाने के लिए आयोजित कार्यशाला में कहीं। 

कलेक्टर श्री सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने कार्यशाला में मूर्तिकारों द्वारा बनाई गई गणेश प्रतिमाओं का अवलोकन किया और उनके कौशल और कला की सराहना की। कलेक्टर-एसपी ने मूर्तियों पर पैठिा भी कर मूर्तिकारों का उत्साहवर्धन भी किया। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि लोकमान्य गणेशउत्सव समिति द्वारा विगत 10 वर्षों से मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं को बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है जोकि सराहनीय हैं। मिट्टी से बनी प्रतिमा पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल हैं।

सभी से आग्रह है कि गणेश उत्सव पर अपने घरों में मिट्टी से बनी भगवान गणेश की प्रत्तिमा ही विराजित करें। उन्होंने कहा कि शासन के नीति निर्देशों के तहत मूर्तिकारों को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएी।विधायक श्री कालूहेड़ा ने कहा कि लोकमान्य तिलक महाआयोजन समिती उन्बैन लगातार इस धार्मिक आयोजन को पूरे उत्साह से मनाता है। हम श्रद्धालुओं से अपील करते हैं कि वह भी इस बार अपने घर पर सिर्फ और सिर्फ मिट्टी से बनी मुर्तियां ही बैठाएं और हमारी कार्यशाला में आएं और अपने हाथों से गणेश जी बनाकर अपने घर ले जाए और पुजन हेतु विराजमान कराएं। इस हेतु आयोजन समिति के सहसंयोजक जगदीश पांचाल से उनके मोबाइल फोन नं 9144193399 पर संपर्क कर सकते हैं। 

प्रफ्फूल आकांत ने मिट्टी से निर्मित गणेश जी की प्रतिमा का अवलोकन करते हुए कहा कि यह धार्मिक आयोजन के साथ ही पर्यावरण के लिए भी बहुत ही आवश्यक है कि हम अपने निवास पर अपने संस्थाओं में सिर्फ और सिर्फ मिट्टी से निर्मित गणेश जी की ही प्रतिमा का स्थापन करें और उनका पूजन करें। उज्जैन में हमारे अपने विधायक श्री कालूहेड़ा की अगुवाई में लोकमान्य तिलक महाआयोजन समिति लगातार यह प्रेरणादाई कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर नगर निगम सभापति कलावती यादव, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा उपस्थित रहें मिट्टी से निर्मित गणेश जी की प्रतिमाओं के अवलोकन साथ ही प्रतिमा का पूजन अर्चन किया गया। इस अवसर पर शालिनी बर्मा, नीलेश सोलंकी, जगदीश पांचाल, दिनेश जाटवा, अशोक गेहलोत, अजय तिवारी, मुकेश मालवीय, माधव प्रजापति, पवन जैन बब्बा आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments