धर्मदास गणनायक जिनेंद्र मुनि के सानिध्य में श्री संघ द्वारा मासखमण के तपस्वीयो का बहुमानThe ascetics of Masakhman were honoured by the Shree Sangha in the presence of Dharmadas Gananayak Jinendra Muni

धर्मदास गणनायक जिनेंद्र मुनि के सानिध्य में श्री संघ द्वारा मासखमण के तपस्वीयो का बहुमान



उज्जैन/श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ नमक मंडी में जिनशासन गोरव आध्यात्मयोगी प. पुज्य आचार्य उमेश मुनि जी म. सा के सुशिष्य धर्मदास गणनायक प्रवृतक  जिनेन्द्र मुनि जी एवं पुज्य सन्त मन्डल का चातुर्मास  तप और धर्म ध्यान के साथ चल रहा है। इस प्रसंग में तपस्या के क्रम में केवल अचित जल के आधार पर निराहार रहते हुए गुरूभगवन्त की प्रेरणा से अभी तक कई बड़ी तपस्था हो चुकी जिसमे  सुनीता पोखरना, प्रिती मारू, सुभ‌द्रा सियाल, रजनी रूनवाल, मनीष जैन, प्रकाशचन्द राका, सुचित्रा लुणावत द्वारा मासखामण एवं आगम मेहता 27 उपवास, मेधा सेठीया 18 उपवास,  शिला डडडा 17 उपवास, प्रियका गादिया 16 उपवास, राजकुमारी कटारिया ने 16 उपवास की तपस्या और अन्य कई तपस्वीयो ने 1उपवास 8 उपवास की तपस्या की। संघ द्वारा सभी तपस्वीयो का बहुमान किया गया ।पुरे श्री संघ में तपस्या और हर्ष का माहोल चल रहा है और पर्याघिराज पर्युषण महापर्व 1 सितम्बर से शुरू हो रहे है ।पर्युषण पर्व पर प्रवचन प्रतिदिन महावीर जैन धर्मशाला रंग महल में होगे, महावीर जन्म वाचन 4 सितम्बर को होगा। यह जानकारी संयुक्त रूप से श्री संघ के उत्सव महोत्सव संयोजक एवं मिडिया प्रभारी सुनील श्रीमाल एवं अध्यक्ष चंद्रप्रकाश गादिया द्वारा दी गई।

Post a Comment

0 Comments