नवरत्न परिवार एवं मालवा महासंघ के बैनर तले अरविंद नगर पार्श्वनाथ मंदिर में जिनालय शुद्धिकरणUnder the banner of Navratna Parivar and Malwa Mahasangh, Jain temple purification was done in Arvind Nagar Parshvanath temple

नवरत्न परिवार एवं मालवा महासंघ के बैनर तले अरविंद नगर पार्श्वनाथ मंदिर में जिनालय शुद्धिकरण



उज्जैन प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पयुर्षण पर्व प्रारम्भ होने के पूर्व भारत भर के एक साथ 2000 जैन मन्दिरों का शुद्धिकरण कार्य परम पूज्य आचार्य देवेश जन-जन की आस्था के केन्द्र नवरत्नसागर श्री महाराजा की विशिष्ट प्रेरणा से उनके कृपा पात्र शिष्य पूज्य आचार्य युवा सम्राट महामांगलिक प्रदाता विश्वरत्नसागर जी महाराज साहब की छत्र छाया में नवरत्न परिवार एवं मालवा महासंघ बेनर तले सभी प्रदेशों में स्थित 2000 जैन मंदिरों का एक साथ शुद्धिकरण (सफाई) व अभियान कर रहा है इसी क्रम में रविवार को अरविन्दनगर पार्श्वनाथ मंदिर में जिनालय शुद्धिकरण किया गया।परमात्मा के पक्षल कैसर पुस्प पूजा का लाभ प्रदीप जी मेहता नजरपुर परमात्मा की आरती मंगल दिवा का लाभ संजय जी जैन पावेचा, प्रभावना के लाभ श्रीमति ताराबेन प्रकाश चंद्र जी कोठारी परिवार ने लिया।मन्दिर मे श्रीसंघ के पदाधिकारीगण सहित ट्रस्टीगण व समाजजनों व महिला मंडल की उपस्थिती रही। सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन जिनालय ट्रस्ट मंडल की ओर से रखा गया था।

Post a Comment

0 Comments