अलीराजपुर: जिले में भारी बारिश; उफनती नदी में बह गई गाय, जिला कलेक्टर की अपीलAlirajpur: Heavy rain in the district; Cow swept away in overflowing river, District Collector appeals

अलीराजपुर: जिले में भारी बारिश; उफनती नदी में बह गई गाय, जिला कलेक्टर की अपील



अलीराजपुर जिले में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। इसी दौरान राक्सा नदी में एक गाय बह गई। गाय के बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उफनती नदी में गाय तिनके की तरह बह रही है। पुलिया पर पानी के तेज बहाव के कारण मार्ग बाधित हो गया है। इससे कई गांवो का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है।

जिला कलेक्टर की अपील: सावधानी बरते, बहार न निकले

मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटे में लगभग 8 इंच बारिश की संभावना होने के चलते जिला कलेक्टर ने जिले वासियों के लिए सावधानी बरतने के साथ नदी नाले पूर होने की स्थिति में पार नहीं करने की चेतावनी दी है व अत्यधिक काम होने पर ही घर से बाहर निकलने कहा

खरगोन बड़वानी झाबुआ धार इंदौर रतलाम उज्जैन देवास और आलीराजपुर जिलों में मौसम विभाग द्वारा हेवी रेन होने की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में अगले 24 घंटे में लगभग 8 इंच बारिश होने की संभावना दर्शाई गई है।

Post a Comment

0 Comments