चोरल महू में निर्माणाधीन फॉर्म हाउस की निर्माणधीन छत भरभराकर गिरी पांच मजदूर दबे In Choral Mhow, the roof of an under-construction farm house collapsed and five workers were buried.

चोरल महू में निर्माणाधीन फॉर्म हाउस की निर्माणधीन छत भरभराकर गिरी पांच मजदूर दबे, 

आधा दर्जन की मौत की आशंका

रितेश जैन दबंग देश

महू/ दबे हुए मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए जेसीबी भी बुलाई गई है। आशंका है कि दबे हुए मजदूरों की संख्या और ज्यादा हो सकती है।

महू तहसील समीप ग्राम चोरल में शुक्रवार सुबह एक निर्माणाधीन फॉर्म हाउस की छत गिर गई। इसमें 4 - 5 मजदूर दब गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है। पहले जेसीबी नहीं पहुंचने से मजदूरों को बाहर नहीं निकाला जा सका। बाद में जेसीबी मौके पर लाई गई। मजदूरों को मलबे से निकालने का प्रयास किया जा रहा है।



ग्रामीणों के अनुसार इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक मजदूरों की जान जाने की आशंका है हालांकि पुलिस ने अभी किसी की मौत की पुष्टि नहीं की है। बताया जाता है कि किसी ठेकेदार के जरिये ये मजदूर मध्‍य प्रदेश के बाहर से यहां लाए गए थे। बताया जाता है फॉर्म हाउस पर लोहे के एंगल पर छत डाली गई थी।


छत गिरने के बाद सिमरोल पुलिस का दल भी मौके पर पहुंच गया है। मौके पर बचाव कार्य चल रहा है। बड़ी संख्‍या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए थे।

Post a Comment

0 Comments