Top News

भारत विकास परिषद की महिला शाखा द्वारा पौधारोपण बोड़ियाँ कुआ श्री हनुमानजी मन्दिर में आयोजित किया गयाPlantation was organized by the women's wing of Bharat Vikas Parishad at Bodian Kua Shri Hanumanji Temple

भारत विकास परिषद की महिला शाखा द्वारा पौधारोपण बोड़ियाँ कुआ श्री हनुमानजी मन्दिर में आयोजित किया गया

नाहरू मोहम्मद दबंग देश 


जावरा/भारत विकास परिषद शाखा जावरा द्वारा चलाए जा रहे स्वस्थ पर्यावरण स्वस्थ जीवन के अंतर्गत महिला शाखा ने पौधारोपण कार्यक्रम बोड़ियाँ कुआ श्री हनुमानजी मन्दिर के बगीचे में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिनमे आंवला,अशोक नीम इत्यादि पौधों को लगाया गया। जिससे की हमे शुद्ध हवा मिले एवं स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हो इस अवसर पर समस्त महिला शाखा सदस्य प्रीति त्रिवेदी,ज्योति जोशी,मीना सुराना , रानी गोधा ,सोनिका अग्रवाल, दीपिका मेहता,सरोज भारती, श्वेता अरोरा, शोभा सोनी, महिला प्रमुख ऋतु सिसोदिया,दिव्या राठौर, सोनाली शिवारे , चित्रा अरोरा, अदिति त्रिवेदी,प्रियल मनसुखानी, प्रतिभा जोशी ने इस सुंदर आयोजन का आनन्द लिया और श्री हनुमानजी के दर्शन लाभ कर आनन्द की प्राप्ति की कार्यक्रम का संचालन महिला प्रमुख ऋतु सिसोदिया एवं दिव्या राठौर एल आई सी ने किया आभार ज्योति जोशी ने माना।उक्त जानकारी मनोज राठौर LIC सचिव भारत विकास परिषद शाखा जावरा ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post