ज्ञानोदय महाविद्यालय प्राचार्य डॉ रीना पाटील को पुरस्कार की घोषणाAnnouncement of award to Gyanodaya College Principal Dr. Reena Patil

ज्ञानोदय महाविद्यालय प्राचार्य डॉ रीना पाटील को पुरस्कार की घोषणा


इंदौर/

इंटरनेशनल भव्या फाउंडेशन जयपुर राजस्थान द्वारा वर्ष 2024 के लिए दिए जाने वाले इंडियन डायमंड डिग्निटी अवार्ड 2024 की घोषणा कर दी गई है। इस वर्ष यह इन्दौर शहर निवासी प्राचार्य डॉ रीना पाटील को प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है। डॉ रीना जिले में शिक्षा, साहित्य, रक्तदान और समाज के क्षेत्र में दिए गए उनके योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। पुरस्कार वितरण राजस्थान के जयपुर के सुरेश ज्ञान विहार विवि में २९ सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 1 प्रदान किया जाएगा। डॉ पाटील की उपलब्धि पर संस्था प्रमुख अध्यक्ष इन्दिरा सिंह जी, जय कुमार सिंह, सचिव अनिरुद्ध सिंह सहित संस्था के सभी शिक्षक डॉ तनु शर्मा, डॉ अंजली सेन डॉ नेहा वर्मा, उज्जवला मोजेस, सुनील सक्सेना, जितेंद्र पगारे एवम मंजूषा वेद्यय ने अभिनंदन किया है।

Post a Comment

0 Comments