मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत साफ़-सफाई अभियान चलायाMadhya Pradesh Jan Abhiyan Parishad launched a cleanliness drive under the Swachhata Hi Seva campaign

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत साफ़-सफाई अभियान चलाया



खरगोन:- विकासखंड खरगोन के ग्राम रामपुरा में स्वच्छता के बारे में आंगनबाड़ी केंद्र तथा शा प्राथमिक विद्यालय रामपुरा में बच्चों को स्वच्छता के बारे में यह बताया गया कि कब कैसे ओर क्यो हाथ धोना चाहिए तथा व्यक्तिगत और आसपास हमे स्वच्छता रखनी चाहिए जिससे कि कई प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है तथा किस प्रकार से हाथों को धोना चाहिए यही बताया गया इस कार्यक्रम में मेंटर रंजीता राठौड़ cmcldp छात्र अभिषेक राठौड़, टीना मानकर स्वास्थ्य विभाग के cho सुनिता कवासे ,आशा पर्यवेक्षक रेखा पाटीदार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक मंजू भालसे

कामिनी जपथापि रुपाली पाटीदार उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments